लखनऊ: होटल में मिला पूर्व सैनिक का शव, जांच में जुटी पुलिस
लखनऊ, अमृत विचार। निशातगंज स्थित अमित अतुल होटल के कमरे में गुरुवार को सेवानिवृत्त हवलदार निरोद कृष्ण मित्र (67) का शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची महानगर पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। आशंका है कि बीमारी के कारण मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक कोलकाता निवासी सेना से रिटायर हवलदार निरोद कृष्ण मित्र जरूरी काम से लखनऊ आए थे। गुरुवार वह निशातगंज स्थित होटल अमित अतुल में ठहरे थे। गुरुवार रात को कमरे से बाहर न निकलने पर कर्मचारी ने दरवाजा खटखटाया पर जवाब नहीं आया।
मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी दरवाजा तोड़कर भीतर गए तो निरोद कृष्ण बेड पर मृत हालत में पड़े मिले। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे भाई आरके मित्र ने बताया कि इनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। इंस्पेक्टर महानगर अखिलेश मिश्र ने बताया कि ब्लड प्रेशर की समस्या थी। शुरुआती जांच में बीमारी के चलते मौत की बात सामने आ रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: नैनीताल बैंक बेचने के विरोध में हड़ताल, अधिकारियों और कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
