यूपी-112 के बेड़े में शामिल हुई स्कॉरपियो,  बढ़ेगी आपातकालीन पुलिस सेवा की रफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

गोंडा को मिले 20 नए चार पहिया व 15 दो पहिया पीआरवी वाहन, 75 हुई पीआरवी वाहनों की संख्या  

गोंडा, अमृत विचार। यूपी-112 को बेड़े में अब स्कॉरपियो जैसी पावरफुल SUV को शामिल किया गया है‌। यूपी 112  मुख्यालय से जनपद को 20 नये चार पहिया पीआरवी वाहन व 15 दो पहिया पीआरवी वाहन मिले हैं। शनिवार को इन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। डायल 112 को बेड़े में स्कारपियो जैसे रफ्तार वाले वाहनों को शामिल किए जाने के बाद अब अपराधियों का भागना और मुश्किल हो जायेगा। इस वाहन के आने के बाद अब पुलिस की आपातकालीन सेवा और भी प्रभावशाली  तरीके से काम कर सकेगी।

वर्तमान समय में एक से बढकर एक रफ्तार वाले वाहन देखने को मिल रहे हैं। विशिष्ट लोगों के अलावा तमाम ऐसे अपराधी भी इन वाहनों का प्रयोग कर रहे हैं, जबकि पुलिस के पास अभी भी सूमो और बोलेरो जैसे वाहन हैं जो इन वाहनों की रफ्तार के सामने कहीं नहीं टिकते‌। ऐसे में कभी कभी पुलिस के हाथ से अपराधी निकल जाते हैं।कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ यूपी 112 की आपातकालीन पुलिस सेवा को रफ्तार देने के लिए अब इसके बेड़े में स्कॉरपियो जैसी SUV को शामिल किया गया है। इसकी खासियत यह है कि सड़क के अलावा टेढ़े मेंढ़े रास्तों पर भी यह आसानी से निकल जाती है। यूपी 112 मुख्यालय के तरफ से जिले को 20 नई पीआरवी स्कॉरपियो व 15 नए दो पहिया वाहन दिया गया है। शनिवार को इन नए वाहनों को बेड़े में शामिल किया गया और पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक यूपी 112 रामपाल यादव ने इन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नए वाहन सम्बन्धित थानों के क्षेत्रान्तर्गत तैयार किए गये रूट चार्ट के अनुसार फील्ड में आपरेशनल किये गए हैं। 

एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि डायल-112 में नये पीआरवी वाहनों के शामिल होने से आपातकालीन पुलिस सेवा और बेहतर तथा प्रभावाशाली होगी। नये पीआरवी वाहनों के आऩे से तैनात पीआरवी वाहनों की सघनता में वृद्धि होगी जिससे किसी भी घटना की सूचना पर रिस्पांस टाइम में सुधार करने में मदद मिलेगी। उन्होने बताया कि जनपद गोंडा में पीआरवी वाहनों की संख्सा बढ़कर 75 हो गयी है‌। इसमें 49 चार पहिया वाहन व 26 दो पहिया वाहन शामिल है। एसपी ने सभी क्षेत्राधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में प्राप्त हो रहे डायल 112 के इवेंट्स का विश्लेषण कर नए सिरे से PRV वाहनों का रूट चार्ट तैयार करने का निर्देश दिया है‌।

ये भी पढ़ें -ED ने पूर्व एमएलसी मोहम्मद इकबाल की जब्त की 121 एकड़ जमीन, अवैध खनन को लेकर हुई कार्रवाई

संबंधित समाचार