दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पूर्वाभ्यास कार्यक्रम का शुभारंभ, 20 जून तक नियमित चलेगा अभ्यास सत्र
गोंडा, अमृत विचार। विकास भवन परिसर लॉन में शनिवार को दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पूर्वाभ्यास कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। यह अभ्यास सत्र 20 जून चक नियमित रूप से संचालित होगा। जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र ने दीप प्रज्वलित कर किया पूर्वाभ्यास कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी एम अरुणमौलि ने भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण किया। योग प्रशिक्षक आदर्श मिश्रा ने उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों व नगर वासियों को योग आसन प्रोटोकाल ताड़ासन, वृक्षासन, भुजंगासन, शीतली भ्रामरी, प्राणायाम सहित सभी आसनों का विधिवत रिहर्सल कराया। आदर्श ने बताया कि 20 जून तक इसी स्थान प्रतिदिन सुबह प्रोटोकाल आसन का अभ्यास कराया जायेगा। मुख्य अतिथि घनश्याम मिश्र ने कहा कि योग न केवल हमारे शरीर की मांसपेशियों को अच्छा व्यायाम देता है, बल्कि यह हमारे दिमाग को शांत रखने में भी मदद करता है। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि योग रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने में मदद करता है और श्वसन संबंधी विकारों को भी दूर करता है। इसलिए अगर आप रोजाना योग करेंगे तो आप स्वस्थ रहेंगे। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी गोंडा डॉक्टर अरुण कुमार कुरील ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बीएसए, डीपीआरओ, परियोजना निदेशक, एससीपीम प्रशासक धीरज दूबे, डीसी खाद्य, जिला पूर्ति अधिकारी, डा शिव प्रताप वर्मा, डॉ आरती, प्रभारी डीएचओ डा जितेंद्र, डीपीएम आयुष डा अमित सिंह, फार्मेसिस्ट ओपी पाण्डेय, विनोद शुक्ला, ओपी सिंह ,अखिलेश, प्रवीण, रूचि, निशा , मुकेश ब्रह्मचारी आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें -लखनऊ : विधान परिषद के नवनिर्वाचित 13 सदस्यों ने सदस्यता की शपथ ली
