लखीमपुर खीरी: शिक्षामित्र की मौत के बाद दर्ज हुई रिपोर्ट तो तालाब को बराबर करने में जुटे खनन माफिया, वीडियो वायरल 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। खीरी सांसद के अवैध खनन मामले को गंभीरता से डीएम के सामने उठाने और एक माननीय के करीबियों पर खनन कराने का आरोप लगने के बाद खनन माफियाअो में हड़कंम मच गया। रात में ही खनन माफिया ट्रैक्टर और हैरों लेकर थाना फरधान के जमैठा तालाब पहुंच गए और खोदी की मिट्टी को हैरों से बरामबर करने में जुट गए। जिसका किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल किया है। 

दरअसल जिले में काफी लंबे समय से सफेदपोश नेताअों के इशारे पर अवैध तरीके से मिट्टी व बालू का खनन का खेल चल रहा है। दिन ढलने से लेकर सूर्य उदय होने तक मिट्टी और बालू भरकर तेज रफ्तार फर्राटा भर रहीं ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से आए दिन हादसे हो रहे हैं और लोगों की जान जा रही है।

शुक्रवार की तड़के टहलने निकली सरवती देवी कॉलोनी निवासी शिक्षा मित्र कमलेश्वरी देवी को थाना फरधान के करीब 100 एकड़ में फैले जमैठा तालाब से अवैध खनन लकर मिट्टी लेकर आ रही ट्रैक्टर-ट्राली ने बेहजम बलस अड्डे के निकट निरंकारी भवन के पास कुचल दिया था, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। 

इसके बाद पुलिस और प्रशासन पर सवाल उठने लगे थे और लोगों ने अवैध खनन को लेकर रोष जाहिर किया था। उधर खीरी सांसद उत्कर्ष वर्मा मधुर डीएम महेंद्र बहादुर सिंह से मिले थे और मानीय के करीबियों पर खनन करने का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। साथ ही खनन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने को कहा था। इसके बाद प्रशासन भी हरकत में आ गया। 

उधर पुलिस ने शिक्षामित्र की मौत के मामले की रिपोर्ट दर्ज की। इससे खनन माफियाअों में हड़कंप मच गया। बताते हैं कि रात करीब एक बजे माफिया ट्रैक्टर और हैरों लेकर जमैठा तालाब पहुंच गए और मिट्टी को बराबर करने में जुट गए।

ताकि मिट्टी खुदान का साक्ष्य नष्ट हो सके। किसी ने तालाब को बराबर कर रहे ट्रैक्टरों की वीडियो बनाई और उसे सोशल मीडिया पर वायरल  कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस, प्रशासस के अफसरों और माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें- युवती की मौत पर फूलबेहड़ में बवाल: आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े परिजनों ने रोका अंतिम संस्कार, भारी पुलिस बल तैनात

संबंधित समाचार