पंतनगर: फ्रांस दूतावास की मोनिक ट्रान पहुंची बायोटेक

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

पंतनगर, अमृत विचार। कृषि एवं खाद्य संबंधित क्षेत्रों में आपसी सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से फ्रांस दूतावास की कृषि मामलों की सलाहकार मोनिक ट्रान हल्दी स्थित जैव प्रौद्योगिकी परिषद पहुँचकर वहां चल रहे शोध व विकास कार्यों से अवगत हुई और शोधार्थियों को वैश्विक स्तर पर चल रहे शोध क्रियाकलापों से अवगत कराया।
 
निदेशक डॉ. संजय कुमार नें  परिषद में स्थापित आधुनिक प्रयोगशालाओं का भ्रमण कराया गया और हाइड्रोपानिक एवं पादप ऊतक संवर्धन विधि से उत्पादित किये जा रहे फसलों की जानकारी दी गयी। मोनिक ट्रान ने परिषद में शोध कार्य कर रहे शोधार्थियों से मिलकर जैव प्रौद्योगिकी आधारित कृषिकरण की नवीन तकनीकों पर चर्चा किया और उनके प्रश्नों का प्रतिउत्तर दिया। 
 
डॉ. संजय कुमार ने उत्तराखंड में पाए जाने वाले बदरी गाय के दुग्ध उत्पादन में वृद्धि के लिए किये परिषद के प्रयासों से मोनिक ट्रान को अवगत कराया। यहाँ पन्तनगर विवि के अंतरराष्ट्रीय मामलों के निदेशक डा. एचजे शिव प्रसाद, वैज्ञानिक डा. कंचन कार्की, डा. मणिंद्र मोहन, सचिन शर्मा, अनुज जॉन, ललित मिश्रा, सौरभ पण्डा, सरिता बिष्ट, चांदनी जोशी, मेधा सिंह सहित शोधार्थी  मौजूद रहे।

संबंधित समाचार