राजकुमार राव-श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री 2' की रिलीज डेट बदली, अब इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘स्त्री 2’15 अगस्त को रिलीज होगी। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘स्त्री’ सबसे लोकप्रिय हॉरर-कॉमेडी फिल्मों में से एक है। फिल्म ‘स्त्री 2’ वर्ष 2018 में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म ‘स्त्री’ का सीक्वल है।अमर कौशिक द्वारा निर्देशित, जियो स्टूडियोज और दिनेश विजान प्रोडक्शन ने एक बार फिर राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी के साथ मिलकर इस फिल्म पर काम किया है। 

https://www.instagram.com/p/C8LoxiToIa1/

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की मच अवेटिड फिल्म ‘स्त्री 2’ अब सिनेमाघरों में 15 अगस्त 2024 को दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म के प्रोडक्शन मैडॉक फिल्म्स ने एक मोशन पोस्टर जारी कर नई तारीख का ऐलान किया है। पहले ‘स्त्री 2’ की सिनेमाघरों में आने की तारीख 30 अगस्त रखी गई थी, जिसको अब बदल दिया गया है। 

ये भी पढ़ें : एक्शन से भाव निकाल दें तो 'आइटम-1' बनकर रह जाएगा : कबीर खान 

संबंधित समाचार