ईद उल अजहा की तैयारी तेज, कुर्बानी के लिए बकरों की खरीद जारी 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

भेलसर/अयोध्या, अमृत विचार। ईद-उल अजहा (बकरीद) की तैयारियां तेज होने के साथ ही कई जगह कुर्बानी के जानवरों की खरीद-फरोख्त जोरों पर है। इस बार बकरा मंडी के अलावा बकरों की बिक्री  व्हाटसअप के माध्यम से आनलाइन भी हो रही है। शहर में कई जगहों पर लोग कुर्बानी कराने की जगह जानवर की कीमत में अपने हिस्से का पैसा देकर कुर्बानी में हिस्सा ले रहे हैं।

इस्लामी मान्यता के अनुसार पैगम्बर हज़रत इब्राहीम को खुदा की तरफ से हुक्म हुआ कि कुर्बानी करो वो भी अपनी सबसे ज्यादा प्यारी चीज की। हजरत इब्राहीम के लिए सबसे प्यारी चीज उनका इकलौता बेटा इस्माईल। लिहाजा हजरत इब्राहीम अपने बेटे को कुर्बानी करने के लिए तैयार हो गए। इधर बेटा इस्माईल भी खुशी-खुशी अल्लाह की राह में कुर्बान होने को तैयार हो गया। कुर्बानी के वक्त हजरत इस्माईल की जगह एक दुम्बा कुर्बान हो गया। खुदा ने हजरत इस्माईल को बचा लिया और हजरत इब्राहीम की कुर्बानी कुबूल कर ली। तभी से हर साल उसी दिन उस कुर्बानी की याद में बकर ईद मनाई जाती है l

ईद-उल अजहा की नमाज के बाद कुर्बानी की जाती है। कुर्बानी के बाद मांस के तीन हिस्से होते हैं। एक खुद के इस्तेमाल के लिए, दूसरा गरीबों के लिए और तीसरा हिस्सा रिश्तेदारों के लिए होता है। मान्यता के अनुसार कुर्बानी देने वाले पर उस समय कर्ज नहीं होना चाहिए।

शांति समिति की बैठक भी संपन्न
त्योहार को लेकर कोतवाली रुदौली, थाना मवई व पटरंगा में शांति समिति की बैठक भी संपन्न हो चुकी है। अपर पुलिस अधीक्षक अतुल सोनकर सीओ आशीष निगम, ईओ सुरेश मौर्य, नायब तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव, कोतवाल देवेंद्र सिंह, थाना प्रभारी मवई आशा शुक्ला, पटरंगा ओम प्रकाश, हाफिज अजीमुद्दीन खाँ, हाफिज फुरकान खाँ, मौलाना रमजान आदि मौजूद थे।

ये भी पढ़ें -Exclusive: आज से मक्का में हज की अदायगी, मीना में लगे खेमों में पहुंचे भारतीय, पांचों वक्त की नमाज के साथ चलेगा इबादत का सिलसिला

संबंधित समाचार