World Blood Donor Day: राज्यपाल ने लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रो बोनो क्लब को किया सम्मानित, रक्तदान को बढ़ावा देना जरूरी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर लखनऊ विश्विद्यालय की प्रतिष्ठित संस्था प्रो बोनो क्लब को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल द्वारा सम्मानित किया गया। किंग्स जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रांसफ्यूजन विभाग द्वारा आयोजित रक्तदाता सम्मान समारोह में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में क्लब की तरफ से क्लब के छात्र समन्वयक मनीष तिवारी व क्लब के सदस्य अनुराग यादव शामिल हुए।

रक्तदान है जरूरी

क्लब के संकाय प्रभारी डॉ. आलोक यादव ने बताया कि हमारा क्लब प्रत्येक वर्ष दो बार रक्तदान शिविर का आयोजन किंग्स जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रांसफ्यूजन विभाग के साथ मिलकर करता हैं। इसमें लगभग 150 यूनिट से ज्यादा स्वैच्छिक रक्तदान होता है। वहीं रक्तदान को बढ़ावा देना जरूरी है। संकाय प्रमुख प्रो ( डॉ ) बीडी सिंह ने कहा कि हमारा संकाय ना सिर्फ छात्रों को पढ़ने-लिखने के क्षेत्र मे आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत ब्लकि समाज को एक अच्छा, जागरूक नागरिक देने के लिए भी प्रयासरत है। ये सम्मान इस बात का प्रमाण है कि हमारे छात्र संकाय के उद्धेश्य को पूरा करने मे लगे हुए हैं। डॉ. अभिषेक तिवारी, डॉ. अनुराग श्रीवास्तव, डॉ. आलोक यादव सबने क्लब के सभी सदस्यों को सम्मान पाने के लिए बधाई दी।

यह भी पढ़ेः UP News: बढ़ी गर्मी की छुट्टियां, 28 जून तक बंद रहेंगे स्कूल

संबंधित समाचार