शराब तस्करी रोकने को बिहार से लगी यूपी की सीमा पर 33 चौकियां स्थापित

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। बिहार में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए प्रदेश के सीमावर्ती जनपदों में 33 जांच चौकियां स्थापित की गईं हैं। अपर मुख्य सचिव (आबकारी) संजय आर. भूसरेड्डी ने बुधवार को बताया कि जांच चौकियों पर 24 घंटे आबकारी कर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है, …

लखनऊ। बिहार में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए प्रदेश के सीमावर्ती जनपदों में 33 जांच चौकियां स्थापित की गईं हैं। अपर मुख्य सचिव (आबकारी) संजय आर. भूसरेड्डी ने बुधवार को बताया कि जांच चौकियों पर 24 घंटे आबकारी कर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है, जिन्हें शराब की तस्करी पर निगरानी रखे जाने हेतु विशेष दिशा-निर्देश दिये गये हैं।

अवैध शराब की तस्करी पर निगरानी हेतु जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली, बागपत, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़ एवं मथुरा जनपद हरियाणा राज्य के सीमावर्ती जनपद हैं, जहां से बिहार को हरियाणा राज्य निर्मित शराब भेजने की सर्वाधिक सम्भावना रहती है।

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र, चन्दौली, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, कुशीनगर और महाराजगंज जनपदों की सीमायें बिहार राज्य से लगी हुई है। उत्तर प्रदेश सरकार ने अवैध शराब तस्करी रोकने हेतु इन सभी जनपदों में पुलिस, आबकारी एवं राजस्व अधिकारियों के समन्वय से प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं।

भूसरेड्डी ने बताया कि हरियाणा की सीमा पर वाहनों की सघन जांच के निर्देश मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों और आबकारी विभाग के अधिकारियों को दिये गये हैं जिससे कि हरियाणा से अवैध शराब उत्तर प्रदेश में न लाई जा सके और उत्तर प्रदेश के भी किसी क्षेत्र से अवैध शराब बिहार नहीं ले जाई जा सके।

संबंधित समाचार