श्रावस्ती: सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय पर कार्यशाला का आयोजन, जवानों को दी गई साइबर अपराध - साइबर सुरक्षा से जुड़ी जानकारी
श्रावस्ती, अमृत विचार। रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी कमान्डेंट एसएसबी, भिनगा के दिशा निर्देशन एवं निरुपेश कुमार उप कमांडेंट, के नेतृत्व में एसएसबी मुख्यालय भिनगा में साइबर अपराध और साइबर सुरक्षा पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य एसएसबी कर्मियों को साइबर अपराधों के खतरों और उनसे बचाव के तरीकों के बारे में जागरूक करना था।
इस कार्यशाला में निरुपेश कुमार उप कमान्डेंट ने विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों, जैसे कि हैकिंग, फिशिंग, ऑनलाइन धोखाधड़ी और पहचान की चोरी पर जानकारी देते हुए बताया कि इन अपराधों से बचाव के लिए कर्मियों को सावधानी बरतने के उपाय भी बताए, जैसे कि मजबूत पासवर्ड का उपयोग करना, संवेदनशील जानकारी ऑनलाइन साझा करने से बचना और अज्ञात स्रोतों से ईमेल या संलग्नक न खोलना। कार्यशाला में साइबर सुरक्षा के सर्वोत्तम उपायों पर भी चर्चा की गई, जैसे कि सॉफ़्टवेयर अपडेट रखना, फ़ायरवॉल का उपयोग करना और एंटी-वायरस सॉफ़्टवेयर स्थापित करना। कर्मियों को सोशल मीडिया का उपयोग करते समय सावधानी बरतने और अपनी व्यक्तिगत जानकारी को ऑनलाइन साझा करते समय सावधान रहने की सलाह दी।
उन्होंने जवानो को जागरूक करते हुए कहा, "साइबर अपराध आज के समय में एक गंभीर खतरा है, और यह महत्वपूर्ण है कि हम इन अपराधों से खुद को और अपने डेटा को बचाने के लिए कदम उठाएं। यह कार्यशाला हमारे कर्मियों को साइबर अपराधों के बारे में जागरूक करने और उनसे बचाव के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करने में मददगार होगी। इस दौरान उप निरीक्षक हीरे भाग्य सुभाष, सहायक उप निरीक्षक सोहन सिंह एवं वाहिनी के समस्त बल के कर्मचारी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें:- बाराबंकी: डंपर से भिड़ी रोडवेज बस, आधा दर्जन घायल