बाराबंकी: डंपर से भिड़ी रोडवेज बस, आधा दर्जन घायल
साड़ के आने पर अचानक ब्रेक लगाने से हुआ हादसा
रामसनेहीघाट बाराबंकी, अमृत विचार। जैदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के पास अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर सवारियों से भरी रोडवेज की बस आगे चल रही डंपर के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे से टकरा गई। हादसे में बस में सवार आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद चीख पुकार मच गई। कुछ देर के लिए सड़क पर आवागमन बाधित हो गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
सिद्धार्थनगर डिपो की रोडवेज बस लखनऊ से सवारियों को लेकर अयोध्या के लिए रवाना हुई। गुरुवार भोर करीब चार बजे अयोध्या लखनऊ हाईवे पर निम्बाहा गांव मोड़ के पास आगे चल रही डंपर के आगे एक सांड आने से अचानक से ब्रेक लगा देने से रोडवेज डंपर के पीछे से भिड़ गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस की सारी सवारियां सीट से नीचे लुढ़क गई। बस में सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के आगे का हिस्सा पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया तथा उसमें बैठी आधा दर्जन से अधिक सवारियां घायल हो गईं। आस-पास के लोगों ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी रामसनेहीघाट में भर्ती कराया है। वहीं अन्य सवारियों को उस रुट से गुजर रही दूसरी बसों से आगे भेजा गया।
ये भी पढ़ें:- लखनऊ: गोमती में कूदी मानसी को बचाकर डूबा शादाब