Weather Updates: UP-बिहार समेत इन राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट जारी, जानें कब मिलेगी राहत?

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

Scorching Heat Alert: मौसम में बढ़ती गर्मीं के बीच मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल तो हीटवेव की स्थिति पूरे उत्तर बेल्ट में बनी रहेगी। आपको बता दें कि लखनऊ में लगातार तेजी से बढ़ रहे पारे से लोगों की परेशानी और भी बढ़ गई हैं। वहीं बिहार में भीषण गर्मी से लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। लू की चपेट में आने से लोग परेशान हो गए हैं। ऐसे में मौसम विभाग (IMD) की ताजा जानकारी के अनुसार मॉनसून की सुस्त चाल के कारण देश के पूर्वी और उत्तर- पश्चिम हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद रखना बेकार है। 

चार दिन तक रह सकती है भीषण गर्मी
उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड और चंडीगढ़ में आने वाले अगले चार दिन तक का अनुमान है कि तापमान 42 से 46 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने वाला है। अब यह इन राज्यों के रहने वाले लोगों के लिए मुश्किल भरे दिन होने वाले हैं।  

17 जून के बाद मिल सकती है राहत
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 17 जून से इन राज्यों में संभावना है कि कुछ राहत मिल सकें। आपको बता दें कि 17 जून से पहले किसी भी तरह से राहत की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है। इसके बाद ही मॉनसून की सक्रियता देखी जा सकेगी और तापमान में गिरावट देखने को मिलगी।

इन राज्यों में जारी हुआ अलर्ट
उत्तर प्रदेश, झारखंड और बिहार के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा हरियाणा, पंजाब, बंगाल और मध्य प्रदेश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। भीषण गर्मी को देखते हुए झारखंड में गर्मी के कारण स्कूलों में 15 जून तक छुट्टी कर दी गई है, जबकि पश्चिम बंगाल में स्कूल के समय में बदलाव किया गया है।

ये भी पढ़ें- दक्षिण-पूर्व एशियाई देश इन गर्मियों में छुट्टियां बिताने के लिए भारतीयों के पसंदीदा गंतव्य, सर्वे में ये बात आई सामने

संबंधित समाचार