यूपी पुलिस की बड़ी खबर: अब आउटसोर्सिंग से भर्ती हो सकते हैं वर्दीधारी! वायरल पत्र पर DGP ने किया खुलासा
अमृत विचार, लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में अब वर्दीधारियों की भर्ती आउटसोर्सिंग के माध्यम से हो सकती है। इसके संबंध में एक पत्र सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें पुलिस मुख्यालय की ओर से यूपी पुलिस में मिनिस्टीरियल स्टाफ व लिपिक यानी बाबुओं की भर्ती के लिए राज्य के सभी जिले के एसपी और एसएसपी से इस संबन्ध में सुझाव मांगे गए हैं। हालांकि आउटसोर्सिंग के संबंध में वायरल हो रहा पत्र पुलिस विभाग की ओर से त्रुटिवश जारी हो गया है। इस संबंध में डीजीपी प्रशांत कुमार ने बयान जारी करते हुए स्पष्टीकरण भी दिया है।
यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने बयान जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया में पुलिस विभाग में आउटसोर्सिंग के संबंध में प्रसारित पत्र त्रुटिवश जारी हो गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की आउटसोर्सिंग की व्यवस्था पूर्व से चल रही है। इसी के संबंध में पत्र जारी किया जाना था जो कि त्रुटिवश मिनिस्टीरियल स्टाफ के लिए जारी हो गया है। ऐसा कोई प्रस्ताव पुलिस विभाग और शासन स्तर पर विचाराधीन नहीं है। यह पत्र गलत जारी हो गया है जिसे निरस्त कर दिया गया है।
वायरल पत्र पर पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी स्पष्टीकरण
ये भी पढ़ें:- सीतापुर: हैंडपंप मरम्मत के लिए लाखों निकले, फिर भी पानी के लिए तरस रहे लोग