सीतापुर: हैंडपंप मरम्मत के लिए लाखों निकले, फिर भी पानी के लिए तरस रहे लोग  

सीतापुर: हैंडपंप मरम्मत के लिए लाखों निकले, फिर भी पानी के लिए तरस रहे लोग  

सीतापुर,अमृत विचार। विकासखंड रामपुर मथुरा इलाके में प्रदेश सरकार ग्राम पंचायत में धन आवंटित करके आम जनमानस को सभी सुविधाएं ग्राम स्तर पर ही मुहैया कराना चाहती है। वहीं जिम्मेदार पूरी सरकारी मशीनरी और जनता को गुमराह कर रहे हैं। ग्राम पंचायत मझिगवां में 12 हैंडपंपों की मरम्मत के नाम पर 4 लाख 30 हजार रुपए खर्च किये गये, फिर भी लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। सात हैंडपंप खराब पाए गए थे। अधिकारियों ने कहा कि जांच चल रही है। अब एक नया मामला सामने आया है। जिसमें पंचायत भवन का लगभग सारा रूपए निकल गया, लेकिन पंचायत भवन में अभी तक न तो फर्श लगी है और न ही प्लास्टर, रंगाई पुताई कराई गई है। पंचायत भवन अधूरा है। 

जानकारी के अनुसार वॉल पेंटिंग के नाम पर 55 सौ निकाल लिए गए और कागज की खानापूर्ति की गई। वहीं प्राथमिक विद्यालय मझिगवां की बाउंड्रीवॉल विद्यालय गेट की मरम्मत के लिए 27528 रुपए तथा मजदूरी के नाम पर 4615 रुपए निकल गए। हकीकत यह है कि प्राथमिक विद्यालय में फरवरी महीने में कोई कार्यक्रम था। जिसमें गुलाबचंद बहादुरगंज का टेंट हाउस लगने के लिए बाउंड्री के अंदर ट्रैक्टर ट्राली जा रही थी। उसी दौरान ट्राली का झटका लगने से गेट के एक पिलर का ऊपर का थोड़ा सा हिस्सा टूट गया था। तब टेंट मालिक गुलाब चंद ने स्वयं चार हजार लगाकर गेट व पिलर सही कराया था। तो बाउंड्रीवॉल विद्यालय गेट की मरम्मत और मजदूरी के लिए निकाले गये रूपये कहां गये। जब इस संबंध में खंड विकास अधिकारी रामपुर मथुरा से फोन पर जानकारी का प्रयास किया गया तो उनका फोन नहीं उठा। जब इस संबंध में सहायक विकास अधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार से बात की गई तो बताया कि मुझे जानकारी नहीं है दिखवाते हैं।

ये भी पढ़ें:- बहराइच: घर में सो रहे बालक पर तेंदुए ने हमला कर मार डाला

ताजा समाचार