बहराइच : बाइक में बस ने मारी टक्कर, मां बेटी समेत तीन की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

मटेरा, बहराइच, अमृत विचार। नानपारा बहराइच मार्ग पर रिसिया मोड़ के पास बाइक में प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी। जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि फुफेरी बहन और उसकी बेटी की जिला अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रिसिया थाना क्षेत्र के रविदास नगर मैला गांव निवासी सुहेल (20) बाइक से फुफेरी बहन नसरूजहां और भांजी नसीमुन (16) के साथ जा रहा था। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि सुहेल बाइक से फुफेरी बहन को उसके घर छोड़ने जा रहा था। शाम छह बजे के आसपास बाइक सवार को प्राइवेट बस संख्या यूपी 14 ईटी 1432 ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि घायल महिला और उसकी बेटी को चौकी इंचार्ज कन्हैया दीक्षित ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया, लेकिन रास्ते में 6.30 बजे के आसपास मां बेटी की भी मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। बस चालक फरार है, उसकी तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: बाइक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत, मां-बेटा घायल 

संबंधित समाचार