कासगंज: आतंकवाद का सिर कुचलने को ठोस कदम उठाए सरकार: विनय राज माहेश्वरी

  राष्ट्रपति के नाम डीएम को दिया मांग पत्र, फूंका आतंकवाद का पुतला 

कासगंज: आतंकवाद का सिर कुचलने को ठोस कदम उठाए सरकार: विनय राज माहेश्वरी

कासगंज, अमृत विचार। जम्मू कश्मीर में तीर्थ यात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले के विरोध में बजदंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद ने प्रदर्शन किया। आतंकवाद का पुतला फूंका, राष्ट्रपति को संबोधित मांग पत्र डीएम को आतंकवाद पर अंकुश लगाए जाने एवं केंद्र सरकार से ठोस कदम उठाए जाने की मांग की है। कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद विरोध नारेबाजी भी की। 

विश्व हिंदू परिषद के विनय राज माहेश्वरी ने कहा कि धारा 370 हटने के बाद एक आशा जगी थी कि अब कश्मीर से आतंकवाद समाप्त हो जाएगा, लेकिन उग्रवादियों का मनोबल और बढ़ा है। आतंकवाद की घटनाएं निरंतर हो रही है। उन्होंने कहा कि वैष्णो देवी से शिव खोढ़ी जाते समय आतंकियों ने तीर्थ यात्रियों की बस पर हमला बोला। जिसमें 10 तीर्थ यात्री शहीद हुए है।

यह कृत्य निंदनीय है। उन्होंने कहा कि यह सब पाकिस्तान पोषित है। राष्ट्रपति को इसे संज्ञान लेना चाहिए और केंद्र सरकार आतंकवाद का सिर कुलचने क ठोस कदम उठाने चाहिए। बजदंग दल के संतोष कुमार ने कहा कि इन घटनाओं के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का हाथ है। इस्लामिक आतंकवादियों ने देश की संप्रभुता को चुनौती दी है। बजरंग दल इस कायरता पूर्ण कृत्य की निंदा करता है।

कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद विरोधी नारेबाजी करते हुए आतंकवाद का पुतला दहन किया। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को संबोधित ज्ञापन डीएम को दिया। संस्कार बिड़ला, निति साहू, विकल अग्रवाल, युवराज वर्मा, प्रिंस वार्ष्णेय, पृथ्वीराज, विकास, समस माथुर, राज वैभव महेरे, राज प्रभाकर, शिवा चौहान, प्रदीप कश्यप, कृष्ण मुरारी दरगढ़, प्रदीव कावरा, तरुण गुप्ता, अजीत गुप्ता, अंकुर कुमार, संजीव कुमार, सत्येंद्र सिंह, धनंजय पंडित मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें। कासगंज: महिला का शव मिलने से हड़कंप, हत्या की आशंका