लखनऊ: वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करने की तैयारी पूरी, लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति ने सम्बद्ध महाविद्यालयों के साथ ऑनलाइन बैठक

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने एक अनूठी पहल की शुरुआत की है। जो अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए ऑनलाइन संकल्प लेने के लिए है। यह समस्त लोगों को योग के प्रति जागरूक करने तथा नियमित रूप से योग करने के संकल्प के लिए है। 
इस क्रम में लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने मंगलवार को विश्वविद्यालय से सम्बद्ध जिलों लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर-खीरी और रायबरेली के महाविद्यालयों के प्रबंधकों एवं प्राचार्यों के साथ ऑनलाइन बैठक किया था। बैठक को संबोधित करते हुए प्नो. आलोक कुमार ने कहा कि राज्यपाल के नेतृत्व में 12 जून से 18 जून 2024 तक गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए ऑनलाइन संकल्प लेने के लिए महाअभियान चलाया जा रहा है। विश्वविद्यालय तथा इससे सम्बद्ध जिलों लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर-खीरी और रायबरेली के समस्त महाविद्यालय विभिन्न कार्यक्रमों में लगातार अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते आ रहे हैं।

सभी लोग इस संकल्प अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुए अपने अपने महाविद्यालयों के शिक्षकों, गैर शिक्षण कर्मचारियों तथा छात्रों को अधिकतम संख्या में संकल्प लेने के लिए प्रेरित करें। बुधवार यानी की 12 जून को कुलपति प्नो. आलोक कुमार ने लखनऊ विश्वविद्यालय संकायाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों, निदेशकों और समन्वयकों के साथ प्रशासनिक भवन के मंथन कक्ष में एक बैठक की। इस बैठक को संबोधित करते हुए कुलपति ने सभी से कहा कि समस्त शिक्षक अपने अपने स्तर पर अन्य शिक्षकों, गैर शिक्षण कर्मचारियों, छात्रों तथा पूर्व छात्रों को अधिकतम संख्या में यह संकल्प लेने के लिए प्रेरित करें। कुलपति जी ने कहा कि आप लोग सभी से अपील करें कि वे rajbhawanyogapledge.in पर संकल्प लें। 
इस बैठक में प्रति कुलपति प्रो मानुका खन्ना, परीक्षा नियंत्रक विद्या नन्द त्रिपाठी, डीन सी डी सी प्रो अवधेश त्रिपाठी, डीन छात्र कल्याण प्रो. संगीता साहू तथा अन्य संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।

क्या हैं स्टेप

1[rajbhawanyogapledge.in] पर जाएं।
2. ड्रॉपडाउन से लखनऊ विश्वविद्यालय का नाम चुनें।
3. यदि व्यक्ति लखनऊ विश्वविद्यालय से संबंधित किसी कॉलेज का नहीं है, तो अन्य (other) बटन चुनें।
4. अपना नाम दर्ज करें।
5. अपना फोन नंबर दर्ज करें।
6. OTP भेजें पर क्लिक करें।
7. OTP प्राप्त होने पर, उपयोगकर्ता OTP दर्ज करें और OTP सत्यापित करें पर क्लिक करें।
8. "मैं प्रतिज्ञा लेता/लेती हूँ" पर क्लिक करें।
9. प्रमाणपत्र देखें और डाउनलोड करें।
10. प्रमाणपत्र अपने विभाग/कॉलेज के नोडल अधिकारी को भेजें।
11. कॉलेज नोडल अधिकारी Google फॉर्म [https://forms.gle/NvogbN7LPRRnsMHk6](https://forms.gle/NvogbN7LPRRnsMHk6) भरेंगे।

यह भी पढ़ेः  बायोमैट्रिक्स से दर्ज होगी टीचर की उपस्थित, पहले विद्यालय में उपस्थिति लगाकर गायब हो जाते थे अध्यापक

संबंधित समाचार