लखनऊ: अकबरनगर में दूसरे दिन भी एलडीए की बुलडोजर कार्रवाई जारी, धार्मिक स्थल के पास तोड़फोड़ पर हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के अकबरनगर में दूसरे दिन भी एलडीए की बुलडोजर कार्रवाई जारी रही। सोमवार को एलडीए ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करते हुए पहले सेक्टर में 45 मकानों को गिराया था। वहीं आज दूसरे दिन भी सुबह 7 बजे से बुलडोजर कार्रवाई शुरू हुई। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पीएसी और आरएएफ के जवान तैनात रहे। वहीं दोपहर में जब धार्मिक स्थल के पास बुलडोजर तोड़फोड़ करने पहुंचे तो स्थानीय लोग विरोध करने लगे। इसके बाद पुलिस बल ने लाठी चार्ज करते हुए स्थानियों को वहां से हटा दिया। साथ ही प्रशासन ने वहां इकठ्ठा हुए मौलानाओं से बातचीत की और मामले को शांत कराया गया। फिलहाल मस्जिद अभी तोड़ी नहीं गई।
.jpg)
LDA VC, नगर आयुक्त और पुलिस अधिकारी मौजूद.. पुलिस बल के साथ PAC-RAF भी तैनात
ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान किसी प्रकार का हंगामा न हो इसको लेकर मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पीएसी और आरएएफ के जवान भी तैनात है। पल-पल की निगरानी के लिए सड़क और गलियों में 35 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जा रही है। वहीं मौके पर एलडीए वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह समेत पुलिस के कई आलाधिकारी भी मौजूद हैं।
दो शिफ्टों में की जा रही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई
.jpg)
बता दें कि धूप और गर्मी को देखते हुए एलडीए की ओर से अकबर नगर में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई दो शिफ्टों में की जा रही है। पहली शिफ्ट में सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में शाम 3 से 8 बजे तक ध्वस्तीकरण की कार्रवाई चलेगी। वहीं दूसरी ओर गली-गली में एलडीए, नगर निगम के अधिकारी, अभियंता और पुलिसकर्मी पैदल मार्च कर ध्वस्तीकरण कार्रवाई के लिए अनाउसमेंट कर रहे हैं और लोगों से खुद घर खाली करने की अपील भी कर रहे हैं। साथ ही गलियों और मुख्य रास्तों पर बैरीकेडिंग लगाकर चिह्नित जगहों पर पुलिस कर्मी भी तैनात कर दिए गए हैं।
नगर निगम की गाड़ियों से हो रही शिफ्टिंग
.jpg)
.jpg)
ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान कई परिवार अपने घरों से अपना सामान समेटते और वहां से ले जा रहे हैं। उनकी शिफ्टिंग के लिए नगर निगम की ओर से गाड़ियों का प्रबंध किया गया है। नगर निगम की गाड़ियों से लोग अपने परिवार और सामानों के साथ वसंत कुंज में बने प्रधानमंत्री आवास जा रहे हैं।
मकान अलॉटमेंट की कार्रवाई जारी
.jpg)
अकबरनगर के निवासियों को विस्थापित करते हुए एलडीए उन्हें हरदोई रोड स्थित वसंत कुंज में बने प्रधानमंत्री आवास अलॉट करा रहा है। वहीं अभी तक लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से करीब 1700 लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान उपलब्ध कराए जा चुके है और बाकी लोगों को भी लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से मकान उपलब्ध कराये जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- हापुड़ में टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ करने वाला जेसीबी चालक गिरफ्तार
