Bareilly News: महिला अस्पताल के डॉक्टर मौज में, यूपीएचसी के डॉक्टर कर रहे मेडिकोलीगल
बरेली, अमृत विचार। जिला महिला अस्पताल में तैनात चिकित्सकों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। जिले भर के थानों में दर्ज होने वाले महिला अपराध संबंधी मामले मेडिकोलीगल के लिए यहां आते हैं। इन मामलों में जांच करने की जिम्मेदारी अस्पताल के चिकित्सकों को न देकर शहरी क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात चिकित्सकों को दी जा रही है। इससे स्वास्थ्य केंद्रों पर इलाज के लिए आने वाले मरीजों का इलाज प्रभावित हो रहा है।
विभागीय रिपोर्ट के अनुसार जिला महिला अस्पताल में मेडिकोलीगल के लिए हर दिन 10 से अधिक मामले आते हैं। ऐसे में स्वास्थ्य केंद्रों पर ओपीडी को छोड़ कर चिकित्सकों को यहां आना पड़ता है। मामले की संख्या अधिक होने के चलते कई बार 5 से 8 घंटे का समय डॉक्टर को यहां पर ही लग जाता है। हैरत की बात तो यह है कि अधिकांश शहरी क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों पर एक ही डॉक्टर की तैनाती है।
ऐसे में डॉक्टर की ड्यूटी मेडिकोलीगल में लग जाने से स्वास्थ्य केंद्रों से मरीज बिना इलाज के ही मायूस होकर लौट रहे हैं। कई बार चिकित्सकों ने सीएमओ से मुलाकात कर व्यवस्था में बदलाव करने की गुहार लगाई। इसके बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है।
मेडिको लीगल को लेकर शहरी क्षेत्र के चिकित्सकों ने मौखिक आपत्ति की है। जिला महिला अस्पताल में स्थाई डॉक्टर भी मेडिको लीगल कर सकते हैं। इस संबंध में सीएमएस से वार्ता करने के बाद बदलाव किया जाएगा।- डॉ. विश्राम सिंह, सीएमओ
ये भी पढे़ं- बरेली: नशे में स्कूल आने वाले हेड मास्टर निलंबित, कई और भी गंभीर आरोप
