रामपुर: राशन कार्ड धारकों को करानी होगी ई-केवाईसी, सत्यापन न होने पर नहीं मिलेगा राशन
30 जून तक अनिवार्य रूप से करानी होगी ई-केवाईसी
रामपुर, अमृत विचार। राशन कार्ड धारकों का सत्यापन होगा जिसकी अंतिम तिथि 30 जून तक निर्धारित है। सत्यापन उन सबका होगा जिनके राशन कार्ड पर नाम अंकित है। सत्यापन का कार्य कोटेदारों को करना होगा। निर्धारित समय तक सत्यापन न होने पर लाभार्थियों को अगले माह का कार्ड पर राशन नहीं मिलेगा।
जिम्मेदारों का कहना है कि सरवर में दिक्कत होने की वजह से पहले राशन का वितरण होगा। उसके बाद ई-केवाईसी होगी। साथ ही सत्यापन की तिथि बढ़ने की संभावना भी जताई जा रही है। जिले में पात्र गृहस्थी से लेकर अंत्योदय लाभार्थियों की संख्या है। इन सभी को सार्वजनिक प्रणाली के तहत मुफ्त में गेंहू और चावल उपलब्ध कराया जा रहा है।
शासन से सस्ता राशन लेने के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया है। राशन कार्ड में अंकित प्रत्येक व्यक्ति को कोटेदार के पास जाकर अपना बायोमैट्रिक सत्यापन कराना होगा। इसके लिए कोटे की दुकान पर जाकर ई-पास मशीन पर अंगूठा लगाना होगा। ई-केवाईसी न कराने वालों के नाम राशन कार्ड से हटा दिए जाएंगे। जिससे उन्हें मुफ्त राशन का लाभ नहीं मिलेगा।
इसलिए जरूरी है ई-केवाईसी
राशन कार्ड में दर्ज प्रत्येक व्यक्ति यूनिट को ई-केवाईसी करानी होगी। क्योंकि तमाम ऐसे लोग राशन का लाभ ले रहे हैं। जो दूसरे जिलो में रह रहे हैं या फिर मर चुके हैं और जरूरतमंद बाजार से महंगा गेहूं और चावल खरीदने को मजबूर हैं। ई-केवाईसी के लिए आधार और मोबाइल नंबर लेकर जाना होगा। ऐसे में तमाम लोगों के नाम हटने से जरूरतमंदों को सस्ते राशन का लाभ मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा।
बढ़ सकती है सत्यापन की तिथि
राशन कार्ड में जितने भी सदस्य शामिल है उन सभी को ई-केवाईसी होगी। उचित दर विक्रेता के पास जाकर सबका अंगूठा बायोमैट्रिक मशीन में लगने के बाद ही ई-केवाईसी पूर्ण होगी। जिसकी तिथि 30 जून निर्धारित है। सरवर सही से काम नहीं करने की वजह से पहले राशन वितरण होगा। उसके बाद ई-केवाईसी की तिथि आगे बढ़ने की संभावना है।
फैक्ट फाइल
पात्र गृहस्थी- लाभार्थी कार्ड यूनिट
3,77,123 16,52,934
अंत्योदय-
34,600 96,706
जिले के सभी कोटेदारों को कार्ड धारकों की ई-केवाईसी कराए जाने के लिए निर्देशित किया गया है। ई- केवाईसी की तिथि 30 जून निर्धारित है। निर्धारित समय तक सत्यापन न होने पर अगले माह का राशन नहीं मिलेगा-अभिषेक कुरील, जिला पूर्ति अधिकारी।
ये भी पढ़ें- रामपुर: एकांत में बने मकान में नकली शराब बनाते तीन गिरफ्तार, दो फरार
