पाकिस्तान के साथ लगी सीमा अभेद्य नहीं होने के कारण आतंकवाद अभी तक बरकरार: फारूक अब्दुल्ला
श्रीनगर। नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि भले ही जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा परिदृश्य बेहतर है पर आतंकवाद अब भी जीवित है क्योंकि पाकिस्तान के साथ सीमा अभेद्य नहीं है। बारामूला में अब्दुल्ला ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ सुरक्षा (परिदृश्य) अच्छा है। यहां आतंकवाद है। हमारी सीमा भेद्य है और हर जगह नियंत्रण नहीं रखा जा सकता।’’
उनसे रियासी आतंकवादी हमले के बारे में पूछा गया था जिसमें नौ तीर्थयात्री मारे गए थे। पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने हमलावरों की निंदा की। उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे दुख है कि निर्दोष तीर्थयात्रियों, निहत्थे लोगों पर हमला किया गया। हम सभी, राज्य के लोगों को इसकी निंदा करनी चाहिए और प्रार्थना करनी चाहिए कि ईश्वर उन लोगों को नरक में भेजे जिन्होंने ऐसा किया।’’
इस महीने के अंत में शुरू होने वाली वार्षिक अमरनाथ यात्रा का जिक्र करते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को तीर्थयात्रा के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘हमने हमेशा इसका स्वागत किया है और यात्रियों को सुविधा प्रदान करने का प्रयास किया है। ईश्वर की इच्छा से इस वर्ष भी यात्रा सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न होगी।’’
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की ओर से नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में तीसरे कार्यकाल की शपथ लेने पर सोशल मीडिया के मंच एक्स के माध्यम से दी गई बधाई पोस्ट के बारे में पूछने पर, एनसी अध्यक्ष ने कहा कि दोनों समकक्ष एक-दूसरे को बधाई देते रह सकते हैं, लेकिन उन्हें अपने सौहार्द को बनाए रखना चाहिए।
ये भी पढे़ं- कन्नड़ फिल्म अभिनेता दर्शन गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला?