Unnao: पूर्व सांसद की बहू की जमीन पर कब्जा...हटवाने पर महिला ने आत्मदाह की दी धमकी, पीड़िता ने डीएम से की शिकायत

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

उन्नाव में पूर्व सांसद की बहू की जमीन पर कब्जा होने पर डीएम से की शिकायत

उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव जिले से तीन बार भाजपा से सांसद रहे देवी बक्श सिंह की बड़ी बहू ने जमीन पर कब्जा होने का शिकायती पत्र डीएम को दिया है। पूर्व सांसद की बहू का आरोप है कि सफीपुर में एक महिला द्वारा उसकी जमीन पर अतिक्रमण कर लिया गया है। जब कब्जा हटवाने का प्रयास किया गया तो महिला आत्मदाह करने की धमकी देकर उन्हें परेशान कर रही है। सांसद की बहू ने उन्नाव डीएम को पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है।

शुक्लागंज की राजधानी मार्ग निवासी तीन बार भाजपा के सांसद देवी बक्श सिंह के बड़े बेटे महावीर सिंह की पत्नी अनिला सिंह ने उन्नाव डीएम को पत्र देते हुये बताया कि सफीपुर में उनका कोल्ड स्टोर है। जिसका मुख्य द्वार हरदोई उन्नाव रोड पर है। जिसकी भूमि 5 बीघा है । कोल्ड स्टोर में ट्रकों का आना-जाना रहता है। 

कोरोना कॉल में नुकसान होने के कारण कोल्ड स्टोर को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया था। 2022 में उनके पति को फेफड़े की बीमारी हो गयी। जिसके कारण वह कोल्ड स्टोर नहीं पहुंच पायी। जिसका फायदा उठाकर सफीपुर कस्बा निवासी रामबाबू पुत्र हेमराज कश्यप व आलोक पुत्र रामबाबू कश्यप ने कोल्ड स्टोर के मुख्य द्वार पर पान की गुमटी रखकर अवैध कब्जा कर लिया। जिसका पता चलने पर उन्होंने अतिक्रमण हटवाया। 

इस दौरान अतिक्रमण करने वाले लोगों ने अभद्रता करते हुये गाली गलौज की। जिसकी शिकायत स्थानीय पुलिस और उन्नाव एसपी से की गयी थी, लेकिन उस समय कोई सुनवाई नहीं हुयी। 8 जून 2024 को थाना दिवस में शिकायत की गयी, इसके बाद पुलिस ने रामबाबू व उसके बेटों को दस्तावेज के साथ कोतवाली में आने को कहा लेकिन वह लोग नहीं आये। लेखपाल ने मौके पर जाकर भूमि की नाप जोख करायी और उन्हे जमीन का कब्जा दिया। 

इधर रामबाबू और उसकी पत्नी गीता व भूमाफियाओं द्वारा मुझ पर अनावश्यक प्रार्थना पत्र देकर उक्त भूमि बेचने का दबाव बनाकर मुझे मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है। महिला आत्महत्या करने की धमकी देकर फसाने की धमकी दे रही है। मंगलवार डीएम को अनिला सिंह ने प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है। डीएम गौरांग राठी ने जल्द जिले से एक टीम गठित कर जमीन की नाप जोख कराने की बात कही है।

ये भी पढ़ें- Unnao News: नवीन मंडी में पानी की किल्लत, RO प्लांट बने शोपीस, व्यापारियों व दुकानदारों से होती है लाखों की आय

 

संबंधित समाचार