Kanpur: भीमसेन से गोविंदपुरी तक एलिविटेड ट्रैक का फिर सर्वे, अब दिल्ली हावड़ा मुख्य रेलमार्ग पर नहीं फंसेगी झांसी रूट की ट्रेनें

अभी झांसी रूट की ट्रेनें ट्रैक खाली होने के इंतजार में घंटों रुकतीं

Kanpur: भीमसेन से गोविंदपुरी तक एलिविटेड ट्रैक का फिर सर्वे, अब दिल्ली हावड़ा मुख्य रेलमार्ग पर नहीं फंसेगी झांसी रूट की ट्रेनें

कानपुर, अमृत विचार। झांसी रूट पर पड़ने वाले भीमसेन रेलवे स्टेशन से गोविंदपुरी स्टेशन तक एलिविटेड ट्रैक बनाने के लिए रेलवे एक बार फिर सर्वे की तैयारी कर रहा है। इस एलिविटेड ट्रैक के चालू होने से ट्रेनों की लेटलतीफी खत्म होगी और यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। अभी झांसी, बांदा रूट की ट्रेनें भीमसेन तक तो राइट टाइम आती हैं लेकिन उसके बाद दिल्ली-हावड़ा रूट के खाली होने का घंटों इंतजार करती हैं। दिल्ली हावड़ा रूट के ट्रैक को झांसी रूट कैंचीनुमा काटता है। इसी कैंची के खाली होने का इंतजार झांसी की ट्रेनों को करना होता है।

भीमसेन से गोविंदपुरी स्टेशन तक एलिविटेड ट्रैक तैयार होने के लिए रेलवे बोर्ड के निर्देश पर जल्द ही उत्तर मध्य रेलवे की टीम गोविंदपुरी आएगी और भीमसेन तक सर्वे करेगी। इसके लिए पूर्व में 1750 करोड़ का बजट पास हुआ था लेकिन महंगाई को देखते हुए रेलवे अधिकारी एक बार फिर आंकलन करेंगे कि इसको बनाने में कितना खर्च आएगा। 

एलिविटेड कार्य पूरा होने पर ऐसे चलेंगी ट्रेनें 

दिल्ली मुख्य रेलमार्ग से कानपुर सेंट्रल स्टेशन की ओर से आने वाली ट्रेनें तीसरी लाइन, मुख्य ट्रैक, चौथी लाइन से होकर गुजरती हैं लेकिन झांसी, बांदा, जबलपुर, चित्रकूट की ओर से आने वाली ट्रेनें भीमसेन में रोक दी जाती हैं क्योंकि दिल्ली हावड़ा रूट पर कोई न कोई ट्रेन गुजरती रहती है जिससे भीमसेन का ट्रैक बीच में फंसा रहता है। एलिविटेड ट्रैक बनने के बाद झांसी, जबलपुर की ओर से आने वाली ट्रेनें दिल्ली हावड़ा रूट के ट्रैक को बाधित नहीं करेंगी बल्कि एलिविटेड रूट से सीधे निकल जाएंगी। ऐसे में यात्रियों का समय भी बचेगा और जल्दी अपनी यात्रा को पूरी कर लेंगे। 

रेलवे बोर्ड ने इसके पहले 1750 करोड़ रुपये एलिविटेड ट्रैक के लिए मंजूर किया था लेकिन ये कई साल पहले की बात है, अब सर्वे से स्पष्ट होगा कि इस पर कितना खर्च आएगा लेकिन सर्वे कब होगा, इसकी जानकारी नहीं है।- हिमांशु शेखर उपाध्याय, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर मध्य जोन

ये भी पढ़ें- Kanpur News: गुजैनी एसओ पर धमकाने का आरोप, पीड़िता बोली- भर थाने में बिठाए रहे, DCP ने ACP नौबस्ता को सौंपी जांच