प्रतापगढ़ः सिर में गोली लगने से युवक की मौत, हत्या और आत्महत्या को लेकर सस्पेंस

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

सिर में गोली लगने से युवक की मौत हो गई। इसमें हत्या और आत्महत्या को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। पुलिस का कहना है कि युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है। युवक की मौत से परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्रतापगढ़, अमृत विचार: पट्टी कोतवाली के पूरे भीखा गांव निवासी 28 वर्षीय सुनील यादव पुत्र रामलाल की सिर में गोली लगने से मौत हो गई। मंगलवार सुबह घर से 200 मीटर दूर उसी के खेत में उसका शव पड़ा मिला था, लेकिन इसमें हत्या और आत्महत्या को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। सुबह खेत के पास से गुजर रहे लोगों ने खेत में सुनील का शव देखा तो अवाक रह गए। गांव वालों ने परिजनों व पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर पट्टी पुलिस, सीओ पट्टी व एएसपी पूर्वी दुर्गेश सिंह मौके पर पहुंचे थे। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर पड़ताल की और साक्ष्य संकलित किया। पुलिस ने सुनील की जेब से पुराना तमंचा और उसकी मोबाइल बरामद किया। वहीं पाया की मोबाइल फ्लाइट मोड पर था। ग्रामीणों की माने तो सुनील को पिछले दो दिनों से दो संदिग्ध युवकों के साथ देखा गया था। एएसपी पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया की प्रथम दृष्टया आत्महत्या लग रही है। इसके साथ परिजनों का भी यही मानना है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं आगे की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ेः मैनहोल के खुले ढक्कन से टकराई बाइक, वृद्धा की मौत

संबंधित समाचार