गोंडा: उमरी और तरबगंज थानाध्यक्ष लाइन हाजिर, इटियाथोक SHO की भी गई कुर्सी, SP ने किया 10 थानाध्यक्षों की तैनाती में फेरबदल
सर्विलांस सेल प्रभारी सुनील कुमार सिंह बनाए गए धानेपुर इंचार्ज
गोंडा, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव को लेकर लगी आदर्श आचार संहिता के हटते ही पुलिस महकमें में फेरबदल शुरू हो गया है। पिछले कई महीनों से कुर्सी पर जमे उमरीबेगमगंज SO संजीव वर्मा व तरबगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक समशेर बहादुर सिंह को SP विनीत जायसवाल ने लाइन हाजिर कर दिया है। जबकि इटियाथोक के SHO रहे विवेक त्रिवेदी की कुर्सी भी चली गयी है। उन्हे इटियाथोक से हटाकर जन शिकायत प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया है। जबकि परसपुर SHO रहे प्रदीप कुमार शुक्ला इटियाथोक थाने के नए प्रभारी बनाए गए हैं।
इस फेरबदल में 10 थानों के थानाध्यक्ष बदले गए हैं। प्रभारी निरीक्षक धानेपुर वेद प्रकाश शुक्ला को कौड़िया थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। कौड़िया एसओ रहे अंकुर वर्मा जन सूचना सेल के प्रभारी बनाए गए हैं। सर्विलांस सेल प्रभारी सुनील कुमार सिंह धानेपुर के नए थानाध्यक्ष बने हैं। खोंड़ारे थाने के अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक रहे दुर्गविजय सिंह को तरबगंज का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।
चुनाव सेल प्रभारी रहे इंस्पेक्टर नरेंद्र प्रताप राय को उमरी थाने का चार्ज दिया गया है। जन शिकायत प्रकोष्ठ के प्रभारी कमला कांत त्रिपाठी को खरगूपुर थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। खरगूपुर एसओ रहे दिनेश सिंह इसी पद पर परसपुर भेजे गए हैं। एसपी विनीत जायसवाल ने सभी को तत्काल अपने नवीन तैनाती स्थल पर पदभार ग्रहण करने का आदेश दिया है।
यह भी पढ़ें- बरेली: पूर्व विधायक सुल्तान बेग के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, कोविड प्रोटोकाल के उल्लंघन का है मामला