Bareilly News: बरेली कॉलेज में कमेटी ने जांच में नहीं पाई रैगिंग
एंटी रैगिंग कमेटी ने सोमवार को बैठकर कर पीड़ित छात्र और आरोपी का पक्ष सुना
बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज की एंटी रैगिंग कमेटी ने जांच में बीसीए छात्र से रैगिंग नहीं पाई है। सोमवार को कमेटी की बैठक में पीड़ित छात्र और आरोपी ने अपना पक्ष रखा। पीड़ित छात्र ने सिर्फ विवाद की बात स्वीकार की है।
अब छात्र से मारपीट, लूट आदि अन्य आरोपों के मामले में प्रॉक्टोरियल बोर्ड और पुलिस स्तर से कार्रवाई की जाएगी। वहीं रुहेलखंड विश्वविद्यालय में बीफार्म छात्र से रैगिंग के मामले में एंटी रैगिंग कमेटी जांच कर रही है।
प्रेमनगर के कोहड़ापीर निवासी रितिक सक्सेना ने प्राचार्य, चीफ प्रॉक्टर और पुलिस से शिकायत की थी कि अमन तोमर और उसके साथियों ने कॉलेज में रैगिंग की थी। रितिक का आरोप था कि रैगिंग के विरोध पर 31 मई को पुस्तकालय के बाहर अमन तोमर और उसके अन्य साथियों ने तमंचा दिखाकर गाली-गलौज की थी। जब वह बचने के लिए पुस्तकालय के अंदर गया तो अंदर मारपीट और रुपये लूट लिए थे।
प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम ने जांच में पाया था कि रितिक का अमन से पहले का विवाद चल रहा था। रितिक ने जिस दिन की घटना बताई थी, उस दिन पुस्तकालय के सीसीटीवी कैमरे खराब थे और पुस्तकालय के स्टाफ ने पूछताछ में बताया था कि छात्रों में सिर्फ कहासुनी हुई थी। यूजीसी के निर्देश पर मामला एंटी रैगिंग कमेटी को भेजा गया था। कमेटी ने रितिक और अमन से स्पष्टीकरण मांगा था।
सोमवार को कमेटी के सामने दोनों पेश हुए, जिसमें रितिक ने रैगिंग की घटना अलग-अलग तिथियां बताईं। इसके अलावा उसने पुराना विवाद बताया। इसके बाद कमेटी ने मामले को रैगिंग नहीं माना।
ये भी पढे़ं- Bareilly News: जंक्शन पर रेल कोच रेस्टोरेंट के लिए टेंडरिंग प्रक्रिया शुरू