बहराइच : किसानों को अंदर बुलाया, फिर भीड़ बता मिलने से किया इंकार

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

एसपी ने किसानों और भीम आर्मी के पदाधिकारियों से भी नहीं की मुलाकात

मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा 

बहराइच, अमृत विचार। पयागपुर में हुए उपद्रव के मामले में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी पर केस दर्ज हुआ है। इसको लेकर सोमवार को यूनियन के पदाधिकारी पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचे। कार्यालय में प्रवेश देने के बाद भी एसपी ने भीड़ को देखते हुए मिलने से इंकार कर दिया। इसके अलावा भीम आर्मी के सदस्यों से भी मिलने का समय नहीं दिया। इसकी शिकायत सभी ने मुख्यमंत्री से करते हुए डीएम को ज्ञापन दिया है।

पयागपुर थाना क्षेत्र में बीते बुधवार को बिजली संविदा कर्मचारी की झुलससकर मौत हो गई थी। इससे नाराज ग्रामीणों ने पुलिस से बवाल किया सड़क जाम कर दिया और उपकेंद्र पर तैनात दूसरे बिजली कर्मचारियों को जमकर पीटा था। इस मामले में पहले बिजली विभाग के अवर अभियंता ने केस दर्ज कराया। जबकि पुलिस ने बवाल करने और तोड़फोड़ करने के मामले में उप निरीक्षक रुदल बहादुर सिंह की तहरीर पर एक किसान नेता समेत 40 नामजद और 41 अज्ञात पर केस दर्ज हुआ है।

इसकी जानकारी होने पर किसान नेताओं में नाराजगी है। इसको लेकर सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष रामकुमार वर्मा और प्रदेश सचिव ओमप्रकाश वर्मा किया अगुवाई में किसान पुलिस अधीक्षक से मिलने के लिए पहुंचे। सभी पुलिस अधीक्षक से केस दर्ज किसान नेता के मामले की दूसरे से जांच करवाने और घटना के दिन उनके वहां मौजूद न होने की बात के लिए पहुंचे थे। किसानों का कहना है कि पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें कार्यालय में बुलवाया गया लेकिन भीड़ अधिक होने की बात कह कर वापस कर दिया गया साथ ही अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया।

केस दर्ज किसानों के गिरफ्तारी करवाने की धमकी दी। इसी मामले को लेकर भीम आर्मी भारत एक्स मिशन के जिला संयोजक सुरेश पासवान की अगुवाई में सभी पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचे। लेकिन पुलिस अधीक्षक ने भीम आर्मी के पदाधिकारी से भी मिलने से इनकार कर दिया। इससे लोगों में नाराजगी है सभी ने प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर को दिया। इस दौरान काफी संख्या में किसान और भीम आर्मी के सदस्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बदायूं: शॉर्ट सर्किट से लगी आग, पांच लाख से ज्यादा का सामान जला...तीन बकरियों की जलकर मौत

संबंधित समाचार