वारदात :  भांजे के सामने प्रॉपर्टी डीलर ने गला घोंटकर पत्नी की हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

नशे में धुत होकर घर पहुंचा प्रॉपर्टी डीलर, अक्सर पत्नी से करता था मारपीट

अमृत विचार, ठाकुरगंज/लखनऊ। ठाकुरगंज थाना अंतर्गत हरिनगर में रविवार रात प्रॉपर्टी डीलर ने पत्नी से झगड़ने के बाद भांजे के सामने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। आनन-फानन परिजनों ने महिला को केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस में भेज हत्यारोपी पति को हिरासत में लिया है। पुलिस हत्यारोपी से पूछताछ करने में जुटी है। 

महिला की हत्या

इंस्पेक्टर ठाकुरगंज श्रीकांत राय के मुताबिक, हरिनगर निवासी प्रॉपर्टी डीलर शकील एक लम्बे समय से जमीनों की खरीद-फरोख्त का काम करता है। वह शराब का लती है। शराब पीने के बाद पत्नी रेशमा (35) से अक्सर मारपीट करता था। भांजे चांद बाबू ने बताया कि रविवार रात मामा शकील शराब के नशे में घर आए। इसके बाद मामी से झगड़ा करने लगे। रात करीब एक बजे विवाद बढ़ने पर वह मामी को पिटाने लगे। शोर सुनकर वह दंपती में बीच-बचाव करने पहुंचा। इसी बीच मामा ने रेशमा का गला घोंट दिया। मरणासन्न हालत में परिजन रेशमा को लेकर बालागंज के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां से डॉक्टरों ने उन्हें केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया। उसके बाद परिजन रेशमा को लेकर ट्रामा सेंटर पर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने रेशमा को मृत घोषित कर दिया।

इंस्पेक्टर ठाकुरगंज ने बताया कि जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी पति शकील को हिरासत में लेते हुए महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, मृतका के मायके वालों ने हत्यारोपी पति के खिलाफ थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की है। मृतका के तीन बच्चे हैं। बड़ी बेटी मुस्कान, बेटा गुफरान और आमिर है। फिलहाल, वारदात के बाद तीनों बच्चे खौफजदा हैं।

बाहरी महिलाओं के चलते पत्नी से करता था मारपीट

भतीजे इकरार उर्फ कल्लू का कहना है कि अक्सर दंपती के बीच किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता था। इसके बाद उनका झगड़ा मारपीट में तब्दील हो जाता था। परिजनों का आरोप है कि प्रॉपर्टी डीलर शकील का बाहरी महिलाओं से सम्बन्ध है। उन महिलाओं की वजह से घर में झगड़ा होता था।

परिजनों ने आशंका जताई है कि रविवार की रात बाहरी महिलाओं को लेकर दंपती के बीच फिर से झगड़ा हुआ था। गुस्से में शकील ने पत्नी रेशमा के ऊपर बैठकर गला घोंट दिया था। जिससे उसकी मौत हो गई। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट हो गया। इसके आधार पर पुलिस आवश्यक कार्रवाई करेगी।

ये भी पढ़ें -मुख्तार के शूटर अंगद और गोरा राय को 5-5 साल की सजा, जेल में मारपीट का था मामला

संबंधित समाचार