Kanpur के VIP चोर: आधी रात XUV से आए, बकरी को कार में रखा और हो गए रफूचक्कर...CCTV में वारदात कैद
कानपुर में एक्सूवी कार सवार चोरों ने बकरी चोरी की
कानपुर के घाटमपुर थानाक्षेत्र में एक्सूवी कार सवार चोरों ने बकरी चोरी की घटना को अंजाम दियरा। हालांकि पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
कानपुर, अमृत विचार। आपने चोरी की तो तमाम वारदातें सुनी होगी। आमतौर पर चोर सूने घर, मार्केट, दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देते है, लेकिन कानपुर शहर से 40 किमी दूर घाटमपुर में एक अजीबो-गरीब चोरी की घटना सामने आई। यहां लग्जरी कार से आए चोरों ने घर में नहीं बल्कि डेयरी में बंधी बकरी चोरी की। हालांकि पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई। हम आपको विस्तार से पूरी घटना के बारे में बता रहे है...
एक्सूवी सवारों ने बकरी खोल कर कार के अंदर रखी
दरअसल, घाटमपुर थानाक्षेत्र के तिलसड़ा गांव की रहनी वाली पूनम साहू ने घर पर ही डेयरी फार्म खोल रखा है। जहां कई जानवर बंधे रहते है। बीती रविवार रात भी सभी लोग घर में सोने चले गए। इसी दौरान एक्सूवी कार घर के सामने आकर रुकी। कार सवारों ने पहले इधर-उधर देखा। इसके बाद बकरी खोल-खोल कर कार के अंदर रख ली और फरार हो गए।
16 बकरी और 5 बच्चे किए पार
पीड़िता पूनम साहू का कहना है कि कार सवार चोर ताला तोड़कर डेयरी के अंदर घुसे। इसके बाद चोरों ने 16 बकरी और 5 बकरी के बच्चे पार कर दिए। चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़िता का कहना है कि चोरों ने करीब ढाई लाख रुपये की चपत लगाई है।
पुलिस एफआईआर दर्ज कर तलाश में जुटी
पीड़िता पूनम ने घाटमपुर थाने में तहरीर दी। घाटमपुर थानाप्रभारी का कहना है कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर खुलासा किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें...चार दिन तक कई ट्रेनें चलेंगी लेट, तीन निरस्त, यहां देखें- पूरा शेड्यूल