सुलतानपुरः रोड़वेज बस से टकराई डीसीएम, चालक की मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

सुलतानपुर, अमृत विचार: लखनऊ में देर रात को रोडवेज बस को डीसीएम ने पीछे से टक्कर मार दी. यह हादसा कूरेभार थाना क्षेत्र के 121 किमी पर हुआ। जब सवारियों को बैठाकर पुर्वांचल एक्सप्रेस वे के रास्ते बस आजमगढ़ जा रही थी। मिली जानकारी के मुताबिक चालक राजबहादुर सिंह मऊ जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के मादीसिपाह गांव निवासी थे। 
बाराबंकी जिले के दरियाबाद थाना क्षेत्र के शोभापुर गांव निवासी डीसीएम चालक निज़ाम आमलाद आजमगढ़ जा रहा था।टक्कर इतनी तेज थी कि डीसीएम रोडवेज बस में फस गई थी। सूचना पर पहुंचे यूपीडा कर्मियों ने डीसीएम को रोडवेज बस से अलग कर डीसीएम चालक को बाहर निकाला पर तब तक डीसीएम चालक निजाम की मौत हो चुकी थी। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। वहीं रोडवेज चालक राजबहादुर सिंह, परिचालक व कुछ सावरियों को मामूली चोटे आई है। रोड़वेज की सवारियों को दूसरी बस से आजमगढ भेज दिया गया है। यूपीडा ने सड़क दुर्घटना में क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे करवा यातायात व्यवस्था बहाल करवाया है। कूरेभार थाना प्रभारी अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए थाने पर लाया गया है। परिजनों को सूचित किया गया है रोडवेज चालक, परिचालक को बस के साथ थाने बुलाया गया है।

यह भी पढ़ेः बाराबंकी: बस से टकराई डीसीएम, चालक की मौत

संबंधित समाचार