लखीमपुर-खीरी: घाघरा नदी में नहाने गए एक ही परिवार के पांच लोग डूबे, चार की मौत 

लखीमपुर-खीरी: घाघरा नदी में नहाने गए एक ही परिवार के पांच लोग डूबे, चार की मौत 

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। जिले में सोमवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। थाना पढुआ क्षेत्र के गांव बोकरिहा के निकट घाघरा नदी में नहाते समय गहरे पानी में चले जाने से पांच लोग डूब गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से पांचों को खोज निकाला और सीएचसी रमियाबेहड़ ले गई, जहां डॉक्टर ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। 

मृतकों में एक युवक, दो महिलाएं व एक बच्चा शामिल है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। हादसा सुबह करीब पांच बजे हुआ। गांव तेलियार निवासी कोटेदार बृजेंद्र श्रीवास्तव के घर रिश्तेदारी में आई शहर के मोहल्ला ईदगाह निवासी 45 वर्षीय सुशीला देवी पत्नी ब्रम्हप्रकाश, प्रिया (16), कान्हा (10) व 13 वर्षीय नैनी व तेलियार निवासी सत्यम (25) पुत्र ब्रजेन्द्र श्रीवास्तव पड़ोस के गांव बोकरहिया के निकट घाघरा नदी पर नहाने गए थे। 

नहाते समय पांचों गहरे पानी में डूबने लगे। बताया जाता है कि एक दूसरे को बचाने के प्रयास में पांचों डूबते चले गए। इससे वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने घटना की जानकारी परिवार वालों और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को नदी में उतारा और तलाश कराई। कुछ ही देर में गोताखोरों ने सभी पांचों लोगों को बरामद कर लिया। 

पुलिस सभी को लेकर सीएचसी रमियाबेहड़ पहुंची, जहां डॉक्टर ने सुशीला देवी, सत्यम, प्रिया व कान्हा को मृत घोषित कर दिया, जबकि 13 वर्षीय नैनी की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल  रेफर कर दिया है। हादसे की सूचना पाकर मृतकों के परिवार में चीख पुकार मच गई। बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ घटना स्थल पर लग गई। पुलिस मृतकों के शवों का पंचनामा करने की कार्रवाई कर रही है। 

यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: प्रधानमंत्री के शपथ लेते ही झूमे भाजपाई, आतिशबाजी कर बांटी मिठाई

ताजा समाचार

गोंडा: मां के साथ छत पर सो रही 9 महीने की मासूम ब्च्ची लापता, गांव में हड़कंप, फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
मुरादाबाद : महासम्मेलन में पूर्व विधायक संगीत सोम बोले- संगठित नहीं हुए तो विलुप्त हो जाएगा क्षत्रिय समाज
मेरे पूरे परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा है: भूपेश बघेल 
IIFA Awards: आइफा के मंच पर रेखा ने विखेरा जलावा, गुलाबी रंग की लहंग-चोली में ढाया कहर, देखें तस्वीरें
बरेली:गांधी उद्यान के पास रोडवेज बस ने बाइक सवार बैंककर्मी को रौंदा, मौत
Unnao में बेहोशी हालत में मिला व्यापारी: लूट की आशंका, 20 लाख नगद, कार व मोबाइल लेकर निकला था, आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मिला अचेत