ओवरस्पीडिंग :  बेकाबू स्कार्पियो ने सिपाही व उनकी पत्नी को रौंदा, मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

डिवाइडर तोड़कर दूसरी पटरी पर आई, साइकिल सवार भी घायल 

सुलतानपुर, अमृत विचार।  पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के हेड कांस्टेबल (मेजर) अपनी पत्नी को लेकर शहर दैनिक खरीदारी करने आ रहे थे कि लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर रविवार को कोतवाली नगर के अमहट के पास सड़क हादसे का शिकार हो गए। हाइवे का डिवाइडर तोड़ते हुए बेकाबू स्कार्पियो ने उनकी बाइक को ठोकर मार दी, जिसमें दंपति की मौत हो गई। हादसे में साइकिल सवार भी घायल हुआ है, जिसका इलाज राजकीय मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। पीटीएस एसपी बृजेश मिश्रा ने घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है।

कोतवाली नगर के अमहट से एक एक्सयूवी गाड़ी लखनऊ-बलिया मार्ग से तेज रफ्तार से निकली। स्थानीय लोगों की मानें तो एक्सयूवी की स्पीड इतनी तेज थी कि अमहट स्थित पेट्रोल पंप के पास वह डिवाइडर तोड़कर दूसरी ओर आ गई। तभी सामने से आ रहे बाइक सवार दंपति व एक साइकिल सवार को उसने रौंद दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दंपति सड़क पर गिर गए और सिर फट जाने के कारण दोनों की घटना स्थल पर मौत हो गई। जबकि साइकिल सवार बुरी तरह घायल हुआ। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। घायल की पहचान कृष्ण प्रसाद यादव निवासी लौहर पश्चिम धम्मौर के रूप में हुई। 

वहीं, मृतक दंपति की पहचान नहीं होने पर शवों को मर्च्युरी में रखवाया गया। घंटों बाद सुगबुगाहट हुई कि मृतक अमहट स्थित पीटीएस का कर्मी है। तब पीटीएस से आए सिपाहियों ने मृतक की पहचान रामकेवल (45) पुत्र लालू सेन निवासी पीएसी कालोनी रायबरेली व रीता (38) पत्नी रामकेवल के रूप में की। मृतक रामकेवल पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में हेड कांस्टेबल (मेजर) पद पर कार्यरत थे। रविवार की सुबह परेड कराकर वह पत्नी को लेकर शहर निकले थे। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम में भेजकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। सूत्रों की माने तो जिस एसयूवी गाड़ी से दुर्घटना हुई है वह चर्चित ढाबे के मालिक की है। हालांकि गाड़ी पुलिस के कब्जे में है।

बेहत दुखद घटना, परिवार की हर संभव होगी मददः एसपी

घटना पर दुख व्यक्त करते हुए एसपी ट्रेनिंग ब्रजेश कुमार मिश्र ने कि उनकी पूरी संवेदना पीड़ित परिवार के प्रति है। उचित कार्रवाई के लिए एसपी को कहा गया है। मृतक कांस्टेबल के समस्त देयकों का भुगतान परिवार को कराया जाएगा। उनके दो पुत्र सर्वेश, अभिषेक और पुत्री श्वेता है। 


यह भी पढ़ेः लखनऊः ईशान ने जेईई एडवांस में हासिल की 346वीं रैंक

 

 

संबंधित समाचार