हरदोई के इन छात्रों ने पास की जेईई एडवांस परीक्षा, बढ़ाया मान
मल्लावां /हरदोई, अमृत विचार। श्री दर्शन लाल वर्मा स्मारक इंटर कॉलेज ईश्वरपुर साई के दो छात्रों ने जेईई एडवांस परीक्षा पास कर अपने विद्यालय और परिजनों का नाम रोशन किया है।
रविवार को जेईई एडवांस परीक्षा का परिणाम आया जिसमें श्री दर्शन लाल वर्मा स्मारक इंटर कॉलेज ईश्वरपुर साई के छात्र शिवा पटेल पुत्र रामदेव निवासी क्योंटी ख्वाजगीपुर ने ओबीसी में 816 वीं रेंक प्राप्त की। ऐसे में उसके पिता कृषि कार्य करते है तथा माता गृहणी है। तो दूसरे छात्र अभिनव वर्मा पुत्र सुनील कुमार निवासी रुकनापुर ने ओबीसी में 5222 वीं रेंक हासिल कर नाम रोशन किया है। अभिनव के पिता कृषि कार्य करते है, माता गृहणी के रूप में निर्वाहन करती है। विद्यालय के प्रधानाचार्य सोनी वर्मा ने बताया कि दोनों छात्रों ने इंटर मीडिएट 2024 की परीक्षा में नाम रोशन किया था, अब जेईई एडवांस परीक्षा उत्तीण कर पुनः विद्यालय का नाम रोशन किया है। दोनों छात्रों को उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
हर्षित वाजपेई ने परीक्षा में प्राप्त की सफलता
संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 में गौसगंज का छात्र हर्षित वाजपेई ने सफलता अर्जित कर गांव क्षेत्र का नाम रोशन किया। ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सभा गौसगंज निवासी सुनील बाजपेई का पुत्र हर्षित वाजपेई ने जेईई एडवांस की परीक्षा में सफलता प्राप्त की, रैंक 7629 प्राप्त हुई। इससे इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश का रास्ता खुल गया। कठिन परीक्षा में छात्र ने इंटर की परीक्षा माधौगंज के एलपीएस से उत्तीर्ण की थी। इसके बाद इंजीनियरिंग क्षेत्र में जाने का लक्ष्य था। उसने घर पर ही ऑनलाइन कोचिंग के माध्यम से तैयारी की। ग्रामीण परिवेश में सीमित संसाधनों में परीक्षा उत्तीर्ण कर गांव व क्षेत्र का नाम रोशन किया। युवा सामाजिक कार्यकर्ता रवीश कुमार सिंह ने छात्र के घर पहुंच कर हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा ग्राम सभा में शीघ्र प्रतियोगी छात्राओं के बेहतर तैयारी के लिए डिजिटल लाइब्रेरी खुलवाई जाएगी। विद्यालय परिसर और अभिभावकों व ग्राम सभा के प्रबुद्धजनों ने हर्ष व्याप्त किया।
ये भी पढ़ें -हरदोई मेडिकल कैंप में 920 मरीजों का परीक्षण कर वितरित की गई दवाएं
