भारतीय सेना व असम राइफल्स को मिले 118 अधिकारी,  प्रशिक्षण अकादमी गया में रजत जयंती पासिंग आउट परेड आयोजित

भारतीय सेना व असम राइफल्स को मिले 118 अधिकारी,  प्रशिक्षण अकादमी गया में रजत जयंती पासिंग आउट परेड आयोजित

अमृत विचार लखनऊ। ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, गया की सिल्वर जुबली (25वीं) पासिंग आउट परेड का आयोजन शनिवार को किया गया। इस दौरान परेड में कुल 118 अधिकारी कैडेटों को अंतिम-पग से गुजरते हुए और भारतीय सेना और असम राइफल्स में कमीशन अधिकारी बनते देखा गया। असम राइफल्स के 15 अधिकारी कैडेट सहित  स्पेशल कमीशन्ड ऑफिसर्स कोर्स (क्रम संख्या 52) के 58 अधिकारी कैडेटों और टेक्निकल एंट्री स्कीम कोर्स (क्रम संख्या 43) के 60 अधिकारी कैडेट को ऑफिसर्स के तौर पर इस अवसर पर कमीशन किया गया। इस मौके पर समीक्षा अधिकारी के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल उप सेना प्रमुख उपेन्द्र द्विवेदी उपस्थित थे। वहीं एकेडमी अंडर ऑफिसर पंकज शर्मा ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में परेड कमांडर भूमिका में थे। उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने उन अधिकारी कैडेटों को पदक प्रदान प्रदान किया। 

सेना 2
समीक्षा अधिकारी के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल उप सेना प्रमुख उपेन्द्र द्विवेदी अधिकारियों के साथ
 
इन्हें मिला पदक, यहां मिली तैनाती

बटालियन अंडर ऑफिसर डी सुभाष ने टेक्निकल एंट्री स्कीम कोर्स-43 में ओवरऑल सर्वश्रेष्ठ अधिकारी कैडेट चुने जाने पर प्रतिष्ठित स्वॉर्ड ऑफ ऑनर और स्वर्ण पदक जीता। उन्हें मद्रास रेजिमेंट में नियुक्त किया गया है। वहीं बटालियन कैडेट क्वार्टरमास्टर सुभम सिंह तंवर ने टेक्निकल एंट्री स्कीम कोर्स-43 में समग्र द्वितीय सर्वश्रेष्ठ अधिकारी कैडेट चुने जाने पर रजत पदक जीता। उन्हें 8वीं गोरखा राइफल्स में कमीशन दिया गया है। अकादमी अंडर ऑफिसर पंकज शर्मा ने टेक्निकल एंट्री स्कीम कोर्स-43 में तीसरा सर्वश्रेष्ठ ऑफिसर कैडेट चुने जाने पर कांस्य पदक जीता। उन्हें 235 बंगाल इंजीनियर्स रेजिमेंट में नियुक्त किया गया है। वहीं अकादमी कैडेट एडजुटेंट जगसीर सिंह ने स्पेशल कमीशन्ड ऑफिसर्स कोर्स-52 में समग्र सर्वश्रेष्ठ अधिकारी कैडेट चुने जाने पर रजत पदक जीता। उन्हें आर्मी एविएशन कोर में कमीशन दिया गया है।

स्पेशल कमीशन्ड ऑफिसर्स कोर्स-52
  • कुल संख्या - 58
  • (ए) विशेष कमीशन अधिकारी - 43 अधिकारी कैडेट
  • (बी) असम राइफल्स - 15 अधिकारी कैडेट
टेक्निकल एंट्री स्कीम कोर्स
  • कुल संख्या - 60
  • (ए) कैडेट प्रशिक्षण विंग, एमसीईएमई, सिकंदराबाद - 20 अधिकारी कैडेट
  • (बी) कैडेट प्रशिक्षण विंग, सीएमई, पुणे - 24 अधिकारी कैडेट
  • (सी) कैडेट प्रशिक्षण विंग, एमसीटीई, महू - 16 अधिकारी कैडेट
सेना 3
परेड की सलामी लेते हुए सेना के अधिकारी
 
शांति के साथ-साथ युद्ध में भी हमारी भूमिका महात्वूपर्ण

 पासिंग आउट पाठ्यक्रमों के अधिकारी कैडेटों को संबोधित करते हुए, समीक्षा अधिकारी ने सेना के मूल्यों, परंपराओं और लोकाचार को बनाए रखने का आह्वान किया। उन्होंने शांति के साथ-साथ युद्ध में भी हमारी मातृभूमि के बहादुर सैनिकों का नेतृत्व करते समय पेशेवर क्षमता द्वारा प्रशंसित करुणा के महत्व पर जोर दिया है। इस दौरान सशस्त्र बलों की परंपराओं का पालन करते हुए पवित्र युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। समीक्षा अधिकारी, कमांडेंट, अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, गया और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों ने युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। शोक शास्त्र के दौरान वीरों को स्मरण किया गया।

ये भी पढ़े:- नीट परीक्षा में धांधली का स्‍वत: संज्ञान लेकर न्‍यायालय जांच कर दोषियों को सजा दे: अखिलेश यादव