प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के विरुद्ध कथित आपत्तिजनक टिप्पणी पर युवक गिरफ्तार

प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के विरुद्ध कथित आपत्तिजनक टिप्पणी पर युवक गिरफ्तार

बलिया। बलिया में पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर शुक्रवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को जानकारी दी। पुलिस के अनुसार जिले के मनियर कस्बे के निखिल गुप्ता की तहरीर पर शुक्रवार को स्थानीय निवासी मोहम्मद आसिफ के विरुद्ध मनियर थाना में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। 

उन्होंने बताया कि निखिल गुप्ता ने तहरीर में उल्लेख किया है कि मोहम्मद आसिफ ने एक जून को उसे फोन कर प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी की और उसके मना करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी है। मोहम्मद आसिफ ने इस बातचीत का ऑडियो भी सोशल मीडिया पर सार्वजनिक किया है। 

अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा ने शनिवार को बताया कि पुलिस ने आरोपी मोहम्मद आसिफ को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) और 506 (आपराधिक धमकी के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया है।  

यह भी पढ़ें:-प्रतापगढ़: मदरसा संचालक मौलाना फारूक की धारदार हथियार से मारकर निर्मम हत्या, गांव में तनाव

 

ताजा समाचार

Kanpur: स्मार्ट सिटी के भ्रष्टाचार की नहीं सौंपी रिपोर्ट, शासन की बैठक में नगर निगम के आईटी स्पेशलिस्ट भी नहीं दे पाए जवाब
मुंबई का विजय यात्रा पर रोक लगाने को तैयार राजस्थान रॉयल्स, जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा मैच
लखनऊः पति ने डाक से भेजा तीन तलाक, पत्नी ने दर्ज कराया दहेज प्रताड़ना का केस
हज आजमीन का पहला जत्था रवाना: रिश्तेदार, बिरादरी व पड़ोसी से अपने गलती की माफी मांगने मदीना पहुंच रहे आजमीन
Colombia helicopter crash: कोलंबिया में नौसेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटना, सभी सवार सैनिकों की हुई मौत 
IPL 2025: नारायण की गेंदबाजी ने बदला मैच का रूखः अनुकूल रॉय