प्रयागराज : स्क्रूटनी के नाम पर मांगा रुपये तो होगा केस दर्ज, डीआईओएस की जिम्मेदारी
प्रयागराज, अमृत विचार। यूपी बोर्ड की ओर से सचिव ने नया निर्देश जारी किया है। जिसमें उन्होंने साफ तौर पर डीआईओएस को जिम्मेदारी दी है कि अगर किसी भी छात्रों से स्क्रूटनी के नाम पर रुपये मांगे जाते है तो उनके खिलाफ केस दर्ज कराया जाए। इसकव साथ ही छात्रों को भी चेताया गया है।
प्रयागराज में स्क्रूटनी के नाम पर फर्जीवाड़ा केंव का मामला संज्ञान में आया है। जहां सक्रिय गिरोह 10वीं और 12वीं के छात्रों व उनके परिजनों को अपने जाल में फंसा के रुपये ऐंठ रहे है। यह हिरोह उन्ही को अपना शिकार बना रहे है जिनका नंबर कम आया है।
यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने यह जानकारी देते हुए छात्रों और उनके परिजनों को सचेत किया है कि स्क्रूटनी के नाम किसी की कॉल आये तो तत्काल सूचना करे। शिकायत आने पर डीआईओएस इस मामले में मुकदमा दर्ज करायेंगे। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने यूपी के सभी जिलों के डीआईओएस को पत्र व्यवहार भी किया है।
