लखनऊः शहर में 44 डिग्री के पार जाएगा पारा, हीट वेव कर सकती है परेशान
यूपी में कुछ इलाकों में बारिश की वजह से मौसम में परिवर्तन देखने को मिला इसके साथ ही लोगों को राहत मिली है। इसी बीच मौसम विमाग के अनुसार अगले दो दिन में भीषण गर्मी बढ़ने के साथ बारिश भी हो सकती है।
लखनऊ, अमृत विचारः भीषण गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है। दिन में चिलचिलाती धूप और लू तो रात में गर्म हवाओं ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। बुधवार को देर रात आंधी-तूफान से साथ जोरदार बारिश ने तापमान में काफी बदलाव आया है, लेकिन बारिश से भी गर्मी में कोई राहत नहीं है। ऐसे में मौसम विभाग की ओर से बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। एक्स पर की गई पोस्ट में सात जून को पश्चिम यूपी में बारिश और पूर्वी यूपी में मौसम की शुष्क होने की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि आठ जून को भी मौसम शुष्क होने की संभावना है।
45 डिग्री तक जाएगा पारा
सात जून से लेकर 10 जून तक यूपी में भीषण गर्मी के साथ लू चलने की संभावना जताई है। पिछले दो-तीन दिन से राज्य के कई इलाको में बारिश के साथ तेज हवाओं की वजह से तापनाम में कमी देखने को मिली है। वहीं कई जिलों में अभी तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के ऊपर बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ में तापमान एक बार फिर 45 डिग्री के पार जाएगा। सात से 10 जून तक लखनऊ में हीट वेव के चलने की संभावना भी जताई है। अलगे चार से पांच दिनों तक तापमान में वृद्दि देखी जाएगी।
— Meteorological Centre Lucknow (@CentreLucknow) June 6, 2024
इन जिलों ऑरेंज मोड ऑन
यूपी के जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसमें आगरा, इटावा, कन्नौज, झांसी, कानपुर, कानपुर देहात, महोबा और ललितपुर शामिल है। आईएमडी ने अनुसार अगले दो दिनों तक मौसम में अधिकतम कोई बदलाव नहीं होगा। वहीं दो दिनों बाद मौसम में दो से तीन डिग्री की वृद्दि होने की संभावना है। आंचलिक मौसम विज्ञान के अनुसार शुक्रवार को एक बार फिर मौसम में बदलाव देखा जाएगा। पश्चिम यूपी के कई इलाकों में बूंदाबांदी और तेज हवाएं चलेंगी। इसके अलावा पूर्वी यूपी में मौसम कुछ शुष्क रहेगा। वहीं लू और तापमान में बढ़ोतरी देखी जाएगी।
यह भी पढ़ेःलखनऊ: आंधी और बारिश से गिरे पेंड़,टूटे तार, समस्या देख मंडलायुक्त ने अधिकारियों को दिये निर्देश
