लखनऊ: आंधी और बारिश से गिरे पेंड़,टूटे तार, समस्या देख मंडलायुक्त ने अधिकारियों को दिये निर्देश
लखनऊ,अमृत विचार। शहर में बुधवार को देर रात आंधी तूफान के साथ जोरदार बारिश हुई। जिसकी वजह से शहर में कई जगह पर पेड़ टूटकर सड़क किनारे गिर गए। इतना ही नहीं कुछ जगहों पर बिजली के तार भी टूट गए। वहीं आंधी तुफान और बारिश की वजह से हुये नुकसान का जायजा लेने मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने विभिन्न स्थानों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने नगर निगम, सिंचाई विभाग, बीएसएनल और विद्युत विभाग के अधिकारियों को क्षति का आंकलन करने को भी कहा है।
किसे-क्या दिए निर्देश
मण्डलायुक्त ने नगर निगम को निर्देश देते हुए कहा कि जहां-जहां तेज आंधी से पेड़ सड़कों और सार्वजनिक स्थलों पर गिर गए हैं, उन्हें तत्काल हटाया जाए। इसके साथ ही पेड़ों से गिरे हुए पत्तों को भी हटाया जाये। वहीं विद्युत विभाग को भी निर्देशित किया गया कि आंधी के चलते बिजली के टूटे और लटके हुए तारों को प्राथमिकता पर ठीक किया जाये। जिससे कि कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाए। बीएसएनएल विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि यदि कोई टेलीफोन लाइन क्षतिग्रस्त हुई हो तो टेलीफोन व इंटरनेट लाइनों को ठीक कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। सिंचाई विभाग से गोमती बैराज पर टूटे हुए सेफ्टी जाल को तत्काल प्रभाव से ठीक कराने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़े:कंगना रनौत को मारा थप्पड़, मचा हंगामा...हिरासत में ली गई CISF जवान, देखें VIDEO
