काशीपुर: महिला ने एक इंजीनियर युवक पर लगाया दुष्कर्म का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र निवासी एक तलाकशुदा महिला ने नोएडा के युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली क्षेत्र निवासी एक तलाकशुदा महिला ने पुलिस को तहरीर सौंप बताया कि कुछ साल पहले उसका विवाह यूपी के संभल निवासी एक युवक से हुआ था। जोकि नशे में अक्सर उसके साथ मारपीट करता था। इस पर उसके परिजन उसे काशीपुर वापस ले आए। जहां पर वह किराए पर रहते थे।

वहां नोएडा निवासी एक युवक भी रहता था जो एक स्थानीय फैक्ट्री में इंजीनियर के पद पर कार्यरत था। जिससे महिला की नजदीकी बढ़ गई। महिला का आरोप है कि युवक ने पति से तलाक लेने के बाद शादी का झांसा दिया था, लेकिन तलाक लेने के बाद भी शादी के लिए टहलाता रहा और उसके साथ दुष्कर्म किया।

बाद में आरोपी युवक नोएडा में नौकरी लगने की बात कहकर चला गया और महिला को भी वहां एक मॉल में नौकरी पर लगवा दिया। वहां पर युवक शादी करने की बात बोलकर दुष्कर्म करता रहा। बाद में शादी से मुकर गया। पीड़ित  ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 

संबंधित समाचार