कासगंज: भीषण गर्मी में सूख रहे लोगों के कंठ, पेयजल की किल्लत, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान
गांव सलावत नगर में खराब पड़े हैं इंडिया मार्का हैंडपंप, लोग परेशान
कासगंज, अमृत विचार। गंजडुंडवार विकास खंड के गांव सलावत नगर में लोग के सामने पेयजल का संकट है। विद्युत समस्या के चलते पेयजल की किल्लत हो रही है। बस्तियों में लगे इंडिया मार्का हैंडपंप खराब पड़े हैं। जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। लोग बूंद बूंद पानी को परेशान है। स्थानीय ग्रामीणों ने हैंडपंप को सही कराए जाने की मांग डीएम से की है।
ब्लॉक गंजडुंडवारा के ग्राम पंचायत सलावत नगर में सरकारी नल खराब होने की वजह से शुद्ध पानी की समस्या उत्पन्न हो गई हैं। कई बार ग्रामीणों ने प्रधान से इंडिया मार्का हैंडपंप को सही कराने को कहा गया तो प्रधान ने टाल मटोल की। जिससे ग्रामीणों में काफी रोष है। गर्मी शुरू होते ही पानी की किल्लत शुरू होने लगी है। कई हैडपंप खराब पड़े हैं, लेकिन जिम्मेदारों से लेकर ग्राम प्रधान पर जरा भी असर नहीं हो रहा है। समस्या लगातार बढ़ती जा रही है।
इस पर ग्रामीणों ने प्रधान सहित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से मांग की है कि गांव के खराब हैंडपंपों को दुरुस्त कराया जाए। जिससे ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिल सके और संकट समाप्त हो सके। मांग करने वालों में महेश, आरामसिंह, बाबूराम, रामकिशोर आज्ञाराम, सोमेंद्र, वेदपाल,सर्वेश, सुरेश, पृथ्वी राज प्रमुख हैं।
यहां खराब पड़े है नल
01 आराम सिंह के घर के सामने
02 महेश के घर के समाने
03 वेदपाल के पास
04 वीरेंद्र के घर के पास
जबर सिंह डाल देते हैं नल में ताला
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि गांव में एक मात्र नल जो की जबर सिंह के घर के सामने लगा है। वह पानी देता है। जो चालू हालत में है, लेकिन जबर सिंह उस नल में ताला डाल देते हैं जिससे वहां से लोग पानी नहीं भर पाते हैं। स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
खराब हैंडपंपों को सही कराने का कार्य ब्लॉक क्षेत्र मे जारी है। इन खराब नलों को भी जल्द सही करा दिया जाएगा-श्रेति गर्ग, खंड विकास अधिकारी
ये भी पढ़ें। कासगंज: पटियाली पुलिस ने नष्ट कराई 1707 लीटर जब्त शराब, 92 अभियोगों में जब्त की गई थी अवैध शराब
