Gonda accident: तेज रफ्तार बाइकों में आमने सामने की भिड़ंत, दो की हालत गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

करनैलगंज/ गोंडा, अमृत विचार। करनैलगंज-परसपुर मार्ग पर बाबागंज चौराहे के पास बृहस्पतिवार को तेज रफ्तार दो बाइकों में आमने सामने की टक्कर हो गयी। इस हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया है। 

करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत पैरौरी के मजरा अमृतपुरवा निवासी वासुदेव व छोटू बृहस्पतिवार को बाइक से परसपुर की तरफ जा रहे थे। इसी बीच बाबागंज चौराहे के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक से इनकी टक्कर हो गई। हादसे में वासुदेव व छोटू घायल होकर खून से लथपथ हो गए। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रविन्द्र सिंह रैकवार ने दोनों घायलों को ई-रिक्शा से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज पहुंचाया। सीएचसी अधीक्षक डॉ अनुज कुमार ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: पार्क में देसी बम बना रहे थे दो युवक, अचानक हुआ विस्फोट, एक का पैर उड़ा, दूसरा फरार

संबंधित समाचार