न्यूयॉर्क की चुनौतीपूर्ण पिच से निपटने के लिए भारत के पास पर्याप्त अनुभव और कौशल : विक्रम राठौड़

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

न्यूयॉर्क। भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने कहा कि उनकी टीम के पास नासाउ काउंटी मैदान की 'चुनौतीपूर्ण' पिच से निपटने के लिये पर्याप्त अनुभव और कौशल है। आयरलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप के पहले मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को जोश लिटिल की गेंद दाहिने हाथ के ऊपरी हिस्से में लगने के कारण मैदान छोड़ना पड़ा। वहीं असमान उछाल वाली पिच पर ऋषभ पंत को भी बायीं कोहनी में बाउंसर लगा।

राठौड़ ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, हम उसी पर नियंत्रण कर सकते हैं जो हमारे बस में है। यह चुनौतीपूर्ण विकेट है और हमें ऐसी ही आशा थी क्योंकि हमने यहां अभ्यास मैच खेला था। उन्होंने कहा, हमें इससे निपटने का तरीका तलाशना होगा। टीम में कौशल की कमी नहीं है और पर्याप्त अनुभव भी है । हमें कोई दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने स्वीकार किया कि इस तरह के हालात में टॉस अहम हो जाता है। 

उन्होंने कहा, ऐसे हालात में टॉस की भूमिका अहम हो जाती है लेकिन अच्छी बात यह है कि हमने टॉस जीता और शानदार शुरूआत रही। हम टॉस हार भी जाते और पहले बल्लेबाजी करना पड़ती तो हालात से निपटने का तरीका तलाश लेते। राठौड़ ने कहा, हमारे पास इतने अच्छे बल्लेबाज हैं कि किसी भी पिच पर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं । यह बरसों से हमारी ताकत रही है।

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2024 : नासाउ काउंटी मैदान की पिच से हैरान रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह को कोई शिकायत नहीं 

संबंधित समाचार