हल्द्वानी: मेडिकल स्टोर संचालक की मौत, हत्या का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। एक मेडिकल स्टोर संचालक मंगलवार को चोरगलिया के पास सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घो​षित कर दिया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए चोरगलिया थाना पुलिस को तहरीर सौंपी है। 

मल्ला बिसवा गन्याद्योली रानीखेत निवासी राजेंद्र बिष्ट (34 वर्ष) का एमबीपीजी कॉलेज के पास मेडिकल स्टोर है। वह हल्द्वानी में किराए के मकान में रहते थे। मंगलवार की शाम वह सितारगंज से हल्द्वानी को लौट रहे थे। चोरगलिया के पास वह स्कूटी खड़ी कर लघुशंका करने लगे। तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।

जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे चिकित्सकों ने उन्हें मृत घो​षित कर दिया। इधर, राजेंद्र के ताऊ के लड़के भूपेंद्र सिंह ने हत्या की आशंका जताते हुए चोरगलिया थाने में तहरीर दी। उन्होंने कहा कि राजेंद्र के शरीर में रगड़ के गई निशान हैं। अगर एक्सीडेंट होता तो स्कूटी में भी चोट आती। राजेंद्र का मोबाइल कैसे स्कूटी के ऊपर रखा था। 

संबंधित समाचार