हल्द्वानी: स्नैक्स रेस्टोरेंट के स्वामी से मांगी पांच लाख की रंगदारी

हल्द्वानी: स्नैक्स रेस्टोरेंट के स्वामी से मांगी पांच लाख की रंगदारी

हल्द्वानी, अमृत विचार। स्नैक्स रेस्टोरेंट के स्वामी ने दो आरटीआई कार्यकर्ता और एक कथित पत्रकार पर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। उन्होंने कोतवाली पुलिस को आरोपियों के नाम सहित तहरीर सौंपी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

मल्ला गोरखपुर सखावत गंज हल्द्वानी निवासी मोहित मिश्रा ने पुलिस को बताया कि उनका नैनीताल रोड पर नैनीताल डिस्ट्रिक को-ऑपरेटिव बैंक की मुख्य शाखा में स्नैक्स रेस्टोरेंट है, जो बैंक से सम्बद्ध है। आरोप है कि कुछ समय पहले कुंवरपुर गौलापार निवासी व डहरिया हल्द्वानी निवासी दो व्यक्ति (आरटीआई कार्यकर्ता) ने बैंक में आरटीआई लगाई। बैंक ने उन्हें जवाब भी दिया।

बावजूद इसके आरटीआई कार्यकर्ताओं ने एक कथित पत्रकार के साथ मिलकर भ्रामक व मनगढ़ंत खबरें इंटरनेट मीडिया में प्रसारित कराईं। जिसके बाद उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। बुद्धपार्क में उनके पिता को बुलाकर एक आरटीआई कार्यकर्ता ने पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी। ऐसा नहीं करने पर धमकी दी। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

ताजा समाचार