मेंथा की फसल उखाड़ने का विवाद : दो पक्षों के बीच जमकर चले धारदार हथियार, नौ घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

सतरिख, बाराबंकी/ अमृत विचार । खेत से मेंथा की फसल उखड़ने को लेकर दो पक्षों मे खूनी संघर्ष हो गया। जमकर दो पक्षों लाठी डंडे चले और धारदार हथियार और ईंट पत्थर से हमला हुआ। ,घटना मे नौ लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने एक दर्ज़न लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ किया है।

सतरिख थाना क्षेत्र के भडिहरपुरवा गांव निवासी रामतीर्थ का आरोप है कि खेत में लगी मेंथा की फसल को गांव के ही पड़ोसी सुरेंद्र कुमार व हनोमान ने मिलकर उखाड़ कर फेंक दिया था और विरोध करने पर इन दोनों,ललित, सूरज, वीरेंद्र, दीपक आदि के साथ मिलकर लाठी डंडा, सरिया व बेलचा आदि से घर पहुंच गए और मारने पीटने लगे। बेलचा से भी कई वार किए है, बाचने के लिए आयी बेटी सरिता व शालू और बेटा अंकुल व भाई मुंशी लाल को भी जमकर पीट। और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए ।

घटना मे चार पांच लोग घायल हो गए है, उधर इसी गांव के ही हनोमान का आरोप है कि मुंशीलाल और इनके भाई राम तीर्थ और अंकुल आदि उनके घर पर आए और मेंथा की फसल को उखड़ने का आरोप लगाते हुए हमला कर दिया। बीच बचाव के लिए आई पत्नी रामरती, बेटा ललित कुमार व सुरेंद्र कुमार पर भी हमला बोला। जिसमें चार लोग घायल हो गए है।

,पुलिस ने दोनों पक्षों से घायल नौ लोगों का मेडिकल सतरिख सीएचसी में कराया है।  प्रभारी निरीक्षक अमर कुमार चौरसिया का कहना है कि रामतीर्थ की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ तो हनोमान की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कर कार्रवाही की जा रही है।

ये भी पढ़ें -बलिया में आम तोड़ने को लेकर दबंगों ने किशोर को बेरहमी से पीटा, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत

 

संबंधित समाचार