देहरादून: केदारनाथ पहुंची दिवंगत Actorसुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता...बोली मेरे साथ है में है वो...

देहरादून: केदारनाथ पहुंची दिवंगत Actorसुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता...बोली मेरे साथ है में है वो...

देहरादून, अमृत विचार। बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह ने केदारनाथ पहुंच बाबा केदार के दर्शन किए इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट में साझा की है। बीते शनिवार को फाटा से हेलिकॉप्टर से धाम पहुंची फिल्म अभिनेता स्व. सुशांत सिंह राजपूत की बहिन श्वेता सिंह कीर्ति धाम में रो पड़ी। उन्होंने मंदिर परिसर के पीछे दिव्य शिला के नीचे ध्यान भी लगाया। श्वेता ने अपने भाई सुशांत को याद करते हुए मार्मिक पोस्ट लिखी है..जिस पर तमाम लोगों को प्रतिक्रियाएं आईं हैं।

Capture

श्वेता ने लिखा है कि वह मेरे साथ में हैं, मैं अपने मन से महसूस कर रही हूं कि वह मेरे भीतर मौजूद है, जैसे उसने कभी छोड़ा ही नहीं।

श्वेता ने उसी साधु के साथ फोटो खींची के शेयर की है जिसके साथ केदारनाथ फिल्म की शूटिंग के दौरान वर्ष 2016 में उनके भाई सुशांत ने धाम में फोटो खींचवाया था। उन्होंने लिखा कि चार वर्ष पूर्व 14 जून 2020 को मैंने अपने प्रिय भाई सुशांत को खो दिया था। आज, जब केदारनाथ पहुंची तो उसे, यहां हर जगह महसूस कर रही हूं। पहुंचते ही आंखों से आंसू निकलने लगे, कुछ देर इधर-उधर घूमना चाहा पर मन नहीं माना और एक जगह पर बैठ गई। मुझे महसूस हो रहा है कि वह मुझे गले लगाने के लिए कहा रहा है। मैं, उसी जगह पर ध्यान लगाने बैठी, जहां पर वह बैठा था।

इधर, बीकेटीसी के सीईओ योगेंद्र सिंह और धाम में मौजूद तीर्थपुरोहित पंडित आनंद शुक्ला ने बताया कि श्वेता सिंह कीर्ति के धाम पहुंचने के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई। वह, आम श्रद्धालु की तरह धाम पहुंची और दर्शन कर कुछ देर रुकने के बाद वापस लौट गईं।

आपको बता दें कि केदारनाथ फिल्म में सुशांत के साथ अभिनेत्री सारा अली खान ने अहम भूमिका निभाई थी। जून 2013 की केदारनाथ आपदा पर आधारित इस फिल्म में सुशांत ने एक पिट्ठू (कंडी संचालक) की भूमिका निभाई थी। सुशांत की मौत के बाद सारा अली खान यहां दोबारा पहुंची थीं और उन्होंने भी सुशांत के साथ फिल्म की शूटिंग के पलों को याद करते हुए पोस्ट शेयर की थी।

ताजा समाचार

UP Board Result 2025: लखनऊ में इंटरमीडिएट के आयुष कुमार मौर्य ने किया टॉप, हाईस्कूल में प्रगति गुप्ता, ऋतिश और सफल मिश्रा रहे टॉपर
UP बोर्ड परीक्षा में लकड़ियों का कमाल, 10वीं में 93.87% तो 12वीं में 86.37% रहा रिजल्ट
कोई भी पाकिस्तानी समय सीमा से अधिक भारत में न रुके, यह सुनिश्चित करें... अमित शाह ने सभी राज्यों के CM को फोन पर दिए निर्देश
Kaushambi: कौशांबी में प्रेमी युगल ने फंदा लगाकर कर दी जान, आठ मई को युवती की होनी थी शादी
UP Board result 2025: बरेली जेल के बंदियों ने यूपी बोर्ड परीक्षा में दिखाई काबिलियत, प्रथम श्रेणी से हुए पास
नाबालिग से रेप के आरोपी की अस्पताल में मौत, पीड़िता के पिता समेत दो गिरफ्तार