गोंडा: सुबह 9 बजे शाम 6 बजे तक बंद रहेगी इटियाथोक के ईस्ट फीडर की बिजली
By Ankit Yadav
On
गोंडा, अमृत विचार। इटियाथोक पावर हाउस से संचालित ईस्ट फीडर से उपभोक्ताओं को सोमवार को पूरा दिन पावर कट झेलना पड़ेगा। फीडर के मरम्मत कार्य के चलते बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। जेई अजय कि बार ने बताया कि पिछले दिनों ईस्ट फीडर में खराबी आ गयी थी। सोमवार को इस फीडर के मरम्मत का कार्य कराया जायेगा। इस मरम्मत कार्य के चलते ईस्ट फीडर की बिजली आपूर्ति सोमवार सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रहेगी। जेई ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
ये भी पढ़ें:- सूरज हत्याकांड: पिटाई के बाद गला दबाकर की गयी थी हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई एंटी मॉर्टम इंजरी