बरेली: ट्रेन से कटकर युवक की मौत, आत्महत्या की आशंका
बरेली, अमृत विचार। बरेली जंक्शन और कैंट स्टेशन के बीच ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। मामले में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल, आरपीएफ और कैंट थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
रेलवे लाइन के खंभा संख्या 1307/3 के पास बरेली जंक्शन से कैंट स्टेशन की तरफ डाउन ट्रैक पर शनिवार रात ट्रेन की चपेट में आने युवक की मौत हो गई। लोको पायलट ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। आरपीएफ मौके पर पहुंच गई। कैंट थाना पुलिस को भी बुला लिया गया। युवक नीली शर्ट, स्लेटी कलर की पैंट पहने था।सिर धड़ से अलग था। युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। एसआई अतुल कुमार ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
ये भी पढे़ं- बरेली: 80 लाख की सड़क की चार माह में पटरी भी नहीं बना सके...अफसरों का जवाब, नहीं मिल पा रही मिट्टी
