सपा के पूर्व दर्जा राज्यमंत्री पार्टी छोड़ क्या ज्वॉइन करेंगे ये पार्टी? आधी रात में मुलाकात

सपा के पूर्व दर्जा राज्यमंत्री पार्टी छोड़ क्या ज्वॉइन करेंगे ये पार्टी? आधी रात में मुलाकात

बरेली, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व दर्जा राज्य मंत्री आबिद रजा खान के एक बार फिर मौलाना तौकीर रजा खान की इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) का दामन थामने की चर्चाएं जोर पकड़ने लगी हैं। सपा सरकार में दो बार यूपी के दर्जा राज्यमंत्री रहे आबिद रज़ा की शनिवार देररात आईएमसी अध्यक्ष मौलाना तौकीर रज़ा खान के साथ मुलाकात को इसी संदर्भ में जोड़कर देखा जा रहा है। आईएमसी के मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने कहा कि मौलाना की सहमति मिलते ही आबिद रज़ा खान पार्टी में शामिल होंगे।

आबिद रजा खान का जुड़ाव, दरगाह आला हजरत और खानवादा-ए-आला हजरत से रहा है। राजनीतिक गलियारों में ये तथ्य आम है कि दरगाह से नजदीकी के कारण ही आबिद रजा खान को दर्जा राज्यमंत्री बनाया गया था। अभी वह समाजवदी पार्टी में हैं और अब उनके मौलाना के साथ आने की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। 

आइएमसी के मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी के मुताबिक आबिद रजा खान इससे पहले भी मौलाना के साथ रहकर काम कर चुके हैं। मौलाना से उनकी मुलाकात की पुष्टि करते हुए कहा कि जहां तक उनके आईएमसी ज्वॉइन करने का सवाल है तो इस पर पार्टी अध्यक्ष ही निर्णय लेंगे। उम्मीद यही है कि मौलाना की सहमति मिलने के बाद वह जल्द ही आईएमसी में शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें- Bareilly News: मई में 140 साल का रिकॉर्ड टूटते-टूटते बचा, 1884 में पहुंचा था 46.7 डिग्री तक तापमान