सीतापुर में मरीज ले जा रही एम्बुलेंस पीछे ट्रक में घुसी,दो सगी बहनों सहित साले की मौत
एम्बुलेंस चालक सहित तीन गंभीर घायल,देर रात मरीज वापस लाते समय हुआ हादसा
चालक को नींद आने पर हादसे की जताई जा रही संभावना,परिजनों ने ट्रक चालक के खिलाफ दी तहरीर
सीतापुर,अमृत विचार। कमलापुर थाना इलाके में बीमार महिला का इलाज कराकर एम्बुलेंस से वापस आ रहा परिवार दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया। एम्बुलेंस वाहन नेशनल हाईवे के किनारे के खड़े एक ट्रक में पीछे से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एम्बुलेंस वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में एम्बुलेंस सवार दो सगी बहनों सहित एक युवक ने दम तोड़ दिया,जबकि दो अन्य घायल हो गये। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया।
जहां डॉक्टरों ने एम्बुलेंस चालक और मृतक किरन के बेटे सूरज की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतकों ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली नगर के मोहल्ला तामसेनगंज निवासी किरन देवी (45) वर्ष पत्नी किशोरी लाल का लखनऊ के एक निजी अस्पताल में बीती 24 मई से इलाज चल रहा था। शुक्रवार की देर रात करीब 1 बजे निजी हॉस्पिटल में हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने किरन को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था। परिजनों ने हालत गंभीर देखते हुए उन्हें अस्पताल न ले जाकर वापस घर लेकर उनके बेटे सूरज और बहन गुड्डी देवी (48) पत्नी शत्रोहन निवासिनी हलुआपुर जिला लखीमपुर खीरी और युवक रवि कुमार (20) गौड़ सहित के साथ एम्बुलेंस से सीतापुर आ रहे थे।
बताया जाता है कि रात करीब दो बजे एम्बुलेंस वाहन संख्या यूपी 62 एटी 2451 जब कमलापुर स्थित सिंह ढाबा के समीप पहुंची तो नेशनल हाईवे 30 के किनारे खड़ी एक ट्रक में जाकर पीछे से टकरा गई। हादसे की आवाज इतनी तेज थी कि ढाबे में सोये हुए लोग नींद खुलते ही सड़क की तरफ दौड़ पड़े। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एम्बुलेंस का अगला हिस्सा ट्रक में घुसने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस और एम्बुलेंस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी कसमंडा में भर्ती कराया। जहां सभी की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
दो सगी बहनों सहित साले की मौत
दर्दनाक सड़क हादसे में कसमंडा सीएचसी में उपचार के दौरान बीमार महिला किरन देवी पत्नी किशोरी और युवक रवि को मृत घोषित कर दिया, जबकि मृतका किरन के बेटे सूरज और महिला गुड्डी देवी और एम्बुलेंस चालक सूरज पुत्र मनोज निवासी लब्देईकापुरवा थाना गुरूबख्श जिला रायबरेली की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
इधर जिला अस्पताल में उपचार के दौरान ही मृतका किरन की बहन गुड्डी देवी ने भी दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने एम्बुलेंस चालक की हालत नाजुक देखते हुए उसे लखनऊ रेफर कर दिया। जहां उसका उपचार जारी है। जबकि मृतका के बेटे सूरज का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें -Lok Sabha Elections 2024: यूपी में 5 बजे तक 54 फीसदी पड़े वोट, महराजगंज सबसे आगे
